नालंदाः बिहार के नालंदा में सीआरपीएफ महिला जवानों का भव्य स्वागत किया गया. 50 की संख्या में ये महिला जवान शिलांग से गुजरात तक 10 हजार किमी की यात्रा पर हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को नवादा पहुंची, जहां बिहारशरीफ मुख्यालय स्थित सोहसराय के किसान कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है.
यह भी पढ़ेंः विजय दिवस : सेना ने कारगिल तक 400 किलोमीटर की बाइक रैली निकाली
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा: सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट अमित जोशी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि महिला जवान बेटी बचाव बेटी पढ़ाव व महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बाइक रैली निकाली है. इस बाइक रैली को तीन भाग में बांटा गया है. यह शिलांग से निकाली गई यात्रा आज नालंदा पहुंची है, जिसका भव्य स्वागत किया गया.
50 महिला जवान शामिलः कमांडेंट ने बताया कि इस बाइक रैली में 25 बाइक पर 50 महिला जवान यात्रा कर रही है. देश के तीन कोने से कन्याकुमारी, श्रीनगर व शिलांग से यात्रा निकाली गई है, जो विभिन्न शहरों से गुजरते हुए गुजरात के एकता नगर पहुंचकर संपन्न हो जाएगी. इसी कड़ी में शिलांग से रैली निकालने वाली महिला जवान गुरुवार को नालंदा पहुंची.
31 अक्टूबर गुजरात पहुंचेगी रैलीः 10 अक्टूबर को पटना के मोकामा केंद्रीय पुलिस रिजर्व बल कैंप में पहुंचकर विश्राम किया, इसके बाद गुरुवार को नालंदा पहुंची. डिप्टी कमांडेंट अमित जोशी ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल वर्षगांठ के मौके पर 31 अक्टूबर को गुजरात पहुंचकर रैली संपन्न हो जाएगी.
"5 अक्टूबर से शिलांग से इसकी शुरुआत हुई है. अब तक 800 किमी की यात्रा तय हो चुकी है. 10,000 किमी तक का सफर तय करना है. यह यात्रा बिहारशरीफ़ से राजगीर के लिए प्रस्थान कर चुकी है. वहां से गया के लिए रवाना होगी. आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है. इसलिए जो बेटों को जो इज्जत मिलती है, वह बेटियों को भी दें." -अमित जोशी, डिप्टी कमांडेंट, सीआरपीएफ