ETV Bharat / state

नालंदा: जमीन और बालू उठाव के विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

गिरियक थाना क्षेत्र के बरक्षीबीघा गांव में पुरानी रंजिश में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. मामले में आरोपियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है.

criminals shot old man in land dispute
criminals shot old man in land dispute
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 3:23 PM IST

नालंदा: जिले में इन दिनों अपराधियों का हौसला बुलंद है. आए दिन हत्या, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला गिरियक थाना क्षेत्र के बरक्षीबीघा गांव की है. जहां पूर्व में हुए एक हत्या के प्रतिशोध में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान परमेश्वर यादव के रुप में की गई है.

यह भी पढ़ें - भोजपुर: गंगा किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद, हत्या कर फेंके जाने की आशंका

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि परमेश्वर यादव और संजय यादव के बीच जमीनी और बालू उठाव का विवाद चल रहा था. इसी विवाद में संजय यादव के एक रिश्तेदार की हत्या हुई थी. पुलिस इस मामले में आरोपित परमेश्वर के परिवार के 6 सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

इसी हत्या के प्रतिशोध में संजय बीती रात अपने समर्थकों के साथ घर में घुसकर परमेश्वर यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया. परिवार वालों को जेल में जाने के बाद परमेश्वर घर में अकेले रह रहा था. इसका फायदा उठाकर संजय ने अपनी पुरानी रंजिश के कारण इस घटना को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें - पटना में छेड़खानी का विरोध करने पर युवती की मां की गोली मारकर हत्या

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही गिरियक थाना पुलिस गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेज दिया है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

नालंदा: जिले में इन दिनों अपराधियों का हौसला बुलंद है. आए दिन हत्या, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला गिरियक थाना क्षेत्र के बरक्षीबीघा गांव की है. जहां पूर्व में हुए एक हत्या के प्रतिशोध में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान परमेश्वर यादव के रुप में की गई है.

यह भी पढ़ें - भोजपुर: गंगा किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद, हत्या कर फेंके जाने की आशंका

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि परमेश्वर यादव और संजय यादव के बीच जमीनी और बालू उठाव का विवाद चल रहा था. इसी विवाद में संजय यादव के एक रिश्तेदार की हत्या हुई थी. पुलिस इस मामले में आरोपित परमेश्वर के परिवार के 6 सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

इसी हत्या के प्रतिशोध में संजय बीती रात अपने समर्थकों के साथ घर में घुसकर परमेश्वर यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया. परिवार वालों को जेल में जाने के बाद परमेश्वर घर में अकेले रह रहा था. इसका फायदा उठाकर संजय ने अपनी पुरानी रंजिश के कारण इस घटना को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें - पटना में छेड़खानी का विरोध करने पर युवती की मां की गोली मारकर हत्या

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही गिरियक थाना पुलिस गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेज दिया है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.