नालंदा : बिहार के नालंदा में अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. गंभीर हालात में युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया. बताया जाता है कि बेखौफ अपराधियों ने मामूली से बात पर युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालात को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना सरमेरा थाना क्षेत्र के कोतरा जंगीपुर गांव के पास का है.
ये भी पढ़ें : Nalanda Crime: मामूली विवाद में बदमाशों ने की फायरिंग, पीड़ित परिवार ने खुद को घर में किया कैद
युवक हायर सेंटर रेफर : जुख्मी युवक की पहचान शेखपुरा जिला के जयरामपुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी अरुण सिंह के 28 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार के रूप में की गई है. उसका बिहारशरीफ के निजी क्लीनिक में इलाज कर बाहर रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में सरमेरा थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि गोली चलने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. घायल युवक रितेश कुमार गैस एजेंसी का ऑटो चलाता है.
युवक की हालत नाजुक : थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों ने गोली युवक के सिर में मारी है. फिलहाल युवक की हालात नाजुक बनी हुई है और निजी क्लीनिक बिहारशरीफ में इलाज के बाद हायर सेंटर पटना रेफर किया गया है. अभी घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. परिवार वाले भी घटना के संबंध में कुछ भी नहीं बता रहे हैं. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई थी.
"अभी गोलीबारी मामले में किसी ने कोई शिकायत नहीं की है. साथ ही इस मामले में किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी." -विवेक राज, थानाध्यक्ष, सरमेरा थाना