नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के बेन थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीपुर गांव में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. विवाहिता की शादी 8 साल पूर्व बल्लभ यादव से शादी हुई थी. शादी के कुछ सालों तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक चला. बताया जाता है कि महिला को कोई भाई नहीं था. वो सिर्फ तीन बहन थी. इसी को लेकर उसका पति जमीन अपने नाम कराने के लिए दबाव बनाता था.
इसे भी पढ़ेंः Nalanda News : नालंदा में मिला युवक का शव, प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की आशंका
क्या है मामलाः बताया जाता है कि इसी बात को लेकर शुक्रवार को दोनों के बीच विवाद हुआ तो पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका का बेटा इस हत्याकांड की गवाही दे रहा है. उसने कहा कि पापा ने मम्मी को मार दिया है. पड़ोसी ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो अंदर जाकर देखा. महिला मृत पड़ी थी. उसके गले पर निशान था. पड़ोसी ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
आज ही लुधियाना से आया था पतिः सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया है. घटना के बारे में मृत महिला स्वजनों ने बताया कि उसका पति लुधियाना में स्पोर्ट लाइन का काम करता है. आज सुबह ही वो बिहार शरीफ आया था. स्टेशन से रिसीव करने उसकी पत्नी गई थी. घर आने के बाद दोनों पति पत्नी के बीच मारपीट हुई. इस दौरान पति ने ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.
आरोपी पति गिरफ्तारः मृत महिला का मायका नवादा जिले के वरसलीगंज थाना क्षेत्र के हाजीपुर में है. मृतका के मायका वाले उसके पति के ऊपर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बेन थाना पुलिस ने मृतका के पति बल्लभ यादव को गिरफ्तार कर लिया है. परिवार के अन्य सदस्य मौके से फरार हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.