नालंदा : बिहार के नालंदा में दो ठग गिरफ्तार हुए हैं. नालंदा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहारशरीफ मुख्यालय के लहेरी थाना क्षेत्र स्थित HDFC बैंक के एटीएम से दो संदिग्ध साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों युवक ठगी गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं. पूरे मामले की जानकारी सदर डीएसपी नूरुल हक ने प्रेस वार्ता कर दी.
नालंदा में दो ठग गिरफ्तार: मिली जानकारी के अनुसार पुलिस गिरफ्तार संदिग्धों को हिरासत में लेकर थाना लाई. जहां पूछताछ के साथ जांच के क्रम में साइबर फ्रॉड के पास से 5 फर्जी एटीएम, 5 सिम कार्ड, 3 पासबुक, 3 एंड्रॉयड फ़ोन और 25 हजार 300 रुपए नकद बरामद किया गया है.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई: पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ठगी गिरोह से जुड़ा एक व्यक्ति फर्जी एटीएम आपूर्ति करने मछली मार्केट स्थित एचडीएफसी एटीएम के पास आया हुआ है. जो फर्जी एटीएम आपूर्ति कर रहा है. प्राप्त सूचना के सत्यापन के क्रम में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई. इस छापामारी के दौरान दोनों व्यक्तियों को रंगे हाथों पकड़ा गया.
ठगी गिरोह की छापामारी में जुटी पुलिस: जिसके बाद बरामद सामानों और गिरफ्तार युवकों के विरूद्ध लहेरी थाना कांड संख्या 30/24, दिनांक 16.01.24, धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी भा.0द0वि0 एवं 66C IT एक्ट के अंतर्गत दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है. वहीं गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है.
"बैंक के ग्राहकों को एटीएम देने के एवज में फर्जी एटीएम देकर उनसे मोटा रकम ऐंठता था, इस बात की जानकारी मिली थी. गिरफ्तार ठगों में पटना जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र पंडारक निवासी सुनील महतो का पुत्र हरेराम कुमार और नालंदा के कतरीसराय थाना क्षेत्र के अहियाचक गांव निवासी शिवशंकर साव का पुत्र रौशन कुमार शामिल है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगा रही है."- नूरुल हक, सदर डीएसपी, नालंदा
पढ़ें: बेगूसराय में एटीएम कार्ड बदल कर पैसा निकालने वाला अपराधी गिरफ्तार, डेढ़ लाख रुपये का किया था फ्रॉड