नालंदा : समस्तीपुर दारोगा हत्याकांड का मुख्य आरोपी और 25 हजार का इनामी नालंदा से गिरफ़्तार कर लिया गया है. बता दें कि समस्तीपुर जिले के मोहनपुर सहायक थाना प्रभारी नंद किशोर यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी मेघु प्रसाद को बिहार की STF ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर मुख्य आरोपी को दबोचा है.
समस्तीपुर दारोगा हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार : नालंदा जिले के करायपरसुराय थाना क्षेत्र के झरहापुर गांव से गिरफ़्तार किया है. एसटीएफ की टीम उसे अपने साथ ले गई है. मेघु प्रसाद पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम भी रखा था. नालंदा व समस्तीपुर ज़िले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट जैसे संगीन आरोप है. हालांकि इस संबंध में नालंदा की पुलिस कुछ भी बताने से परहेज़ कर रही है.
मवेशी तस्करों ने मारी थी गोली : सूत्रों की मानें तो मेघु प्रसाद मूलरूप से झरहापुर गांव निवासी उमेश यादव का पुत्र बताया जाता है. आपको बता दें कि समस्तीपुर जिला के उजियारपुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में पशु तस्करों के द्वारा 14 अगस्त सोमवार की रात मवेशी चोरों के द्वारा मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष नंद किशोर यादव के सिर में गोली मारकर हत्याकर दी गई थी. मृतक नंद किशोर यादव मूलरूप से अररिया जिला निवासी थे.
4 महीने बाद पकड़ा गया मुख्य आरोपी : दारोगा नंद किशोर यादव हत्याकांड के बाद बिहार की सियासत भी काफी गर्म रही. बीजेपी लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया. हालांकि इस बीच बिहार STF की टीम इस केस में छानबीन कर रही थी. आखिरकार उसे कामयाबी मिली और आरोपी को बिहार की स्पेशल टास्क फोर्स ने दबोच लिया.
ये भी पढ़ें-
Samastipur SHO Death: दारोगा के हत्यारे कब होंगे गिरफ्तार? 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ हैं खाली