नालंदा: बिहार के नालंदा में पैसे के लेनदेन को लेकर पटना के ईंट भट्ठा संचालक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना नालंदा के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के जैतीपुर बाजार की है. जहां ईट भट्ठा संचालक को बदमाशों ने पीट पीटकर हत्या कर दी. घटना के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंंची और शव को कब्जे कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तफ्तीश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Murder In Nalanda: संदिग्ध हालत में खून से लथपथ युवक का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस
नालंदा में भट्ठा मालिक की हत्या: मृतक ईट भट्ठा संचालक की पहचान पटना जिला के मनेर लोदीपुर गांव निवासी रघुनाथ राय के पुत्र अरूण कुमार के रूप में की गई. बताया जाता है कि मृतक अरूण कुमार मनेर में ईट भट्ठा चलता है. वह जैतीपुर मोजाहिदपुर गांव के रहने वाला एक व्यक्ति लेवर का ठेकेदार है. उसे लेवर के लिए लाखों रुपए दिये थे. लेवर काम पर नहीं पहुंचा तो भट्ठा मालिक ठेकेदार को खोजने लगा.
मजदूरी का पैसा मांगा तो मार डाला: बताया जाता है कि भट्ठा मालिक गुरुवार को ठेकेदार के गांव मोजाहिदपुर रुपये मागंने के लिए जा रहा था. तभी जैतीपुर बाजार में ठेकेदार मिल गया. उससे जैसे ही रुपये की मांग की तो वह ना-नुकर करने लगा. उसके बाद भट्ठा मालिक ने उसे अपने स्कॉर्पियो में बैठा लिया. तभी ठेकेदार ने इसकी सूचना गांव में परिजनों को दे दी. ग्रामीणों ने जैतीपुर बाजार मे पहुंचकर भट्ठा मालिक मालिक के गाड़ी को घेरकर कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त करते हुए भट्ठा मालिक की पीट-पीट कर हत्या कर दी.
"पैसे की लेनदेन में ईंट भट्ठा संचालक की पीट पीटकर हत्या कर दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है." -सुमित कुमार, हिलसा डीएसपी
हिलसा डीएसपी मौके पर पहुंचकर की जांच: घटना की सूचना पाकर हिलसा डीएसपी सुमित कुमार इस्लामपुर थाना पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुट गए हैं. फिलहाल विवाद का कारण पैसा लेनदेन से जुड़ा बताया जाता है. परिवार के लोग पहुंच इस संबंध में आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे.