नालंदा: बिहार के नालंदा के राजगीर थाना क्षेत्र के डुमरी लोहार गांव के पास बुधवार की देर रात अपराधियों ने छात्र को गोली मारकर जख्मी कर दिया है. आनन-फानन में जख्मी छात्र का इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की देख-रेख में उसका इलाज चल रहा है. जख्मी छात्र की पहचान राजगीर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी देव यादव के 15 वर्षीय पुत्र पिंटू यादव के रूप में की गई है.
पढ़ें-Nalanda Crime News: मामूली विवाद में दो पड़ोसियों के बीच झड़प, गोली चलाते VIDEO VIRAL
भोज खाने गया था किशोर: घटना को लेकर जख्मी पिंटू के पिता देव यादव ने बताया कि बुधवार को पिंटू बहन के यहां भोज खाने के लिए गया हुआ था. वापस लौटने के क्रम में डुमरी लौहर के बीच बदमाशो ने उसे गोली मारकर जख्मी कर दिया. इसकी सूचना परिजनों को रात 1 बजे के करीब कॉल पर किसी स्थानीय शख्स से मिली. उसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और किशोर को सदर अस्पताल बिहार शरीफ में ले जाकर भर्ती कराया. फिलहाल जहां उसका इलाज चल रहा है.
"पिंटू बहन के यहां भोज खाने के लिए गया हुआ था. वापस लौटने के दैरान में डुमरी लौहर के बीच बदमाशो ने उसे गोली मारकर जख्मी कर दिया. इसकी सूचना हमें रात 1 बजे के करीब कॉल पर किसी स्थानीय शख्स से ने दी. जिसके बाद हमलोगों ने मौके पहुंचककर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है."- देव यादव, छात्र के पिता
किसने मारी युवक को गोली: वहीं हमलावरों को लेकर किशोर के पिता ने कहा कि मेरे बेटे को किसने और क्यों गोली मारी इसका मुझे अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है. वहीं उक्त घटना को लेकर राजगीर थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि इस मामले को लेकर कोई भी शिकायत दर्ज नहीं हुई है. शिकायत दर्ज होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
"एक 15 वर्षीय छात्र पर फायरिंग करने की घटना सामने आई है. इस मामले को लेकर कोई भी शिकायत दर्ज नहीं हुई है. शिकायत दर्ज होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी."- मुश्ताक अहमद, थानाध्यक्ष, राजगीर