नालंदा: बिहार के नालंदा में अहले सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से बिहार थाना क्षेत्र का गढ़पर इलाका गूंज उठा. पूर्व वार्ड कमिश्नर दिवाकर सिंह ने तनख्वाह मांगने पर एक मजदूर के घर पर चढ़कर चार राउंड फायरिंग की. जिसमें दो बच्चे घायल हो गए. जबकि इस दौरान मारपीट में दो महिलाएं भी घायल हो गईं. घटना के बाद इलाके में सन्नाटा छा गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः Nalanda Crime: मामूली विवाद में बदमाशों ने की फायरिंग, पीड़ित परिवार ने खुद को घर में किया कैद
पूर्व वार्ड कमिश्नर के घर काम करता था मजदूरः गोलीबारी की इस घटना में आरबी कुमार और सत्यम कुमार को गोली लग गई. जबकि मारपीट में जानकी देवी और सुनैना देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. गोलियों की तड़ताहत की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे. घटना के संबंध में मजदूर संतोष ने बताया कि वह पूर्व वार्ड कमिश्नर के घर पर रहकर मवेशियों को चारा देने का काम करता था, इसी के एवज में उसने अपने कई महीनों का बकाया वेतन अपने मालिक से मांगा था, लेकिन मजदूर संतोष को वेतन की जगह उसके परिवार को गोली और मारपीट मिली.
"पूर्व वार्ड कमिश्नर हैं दिवाकर सिंह..उन्हीं के घर मवेशियों को चारा देने का काम करता था. कई महीने से तनख्वाह बाकी थी. वहीं मांगने गए थे. इसी पर घर में आकर गोलीबारी शुरु कर दी. मेरे दो बच्चे को गोली लगी है. मारपीट में दो महिला भी घायल हुई है. सबका इलाज चल रहा है"- संतोष कुमार, मजदूर
मजदूर के घर पर चली 4 राउंड गोलियांः पूर्व वार्ड कमिश्नर दिवाकर सिंह द्वारा संतोष के घर में ताला भी जड़ दिया गया और गोलीबारी भी की गई. इस दौरान कुल 4 राउंड गोलियां चलाईं गईं, जिसमें 2 गोली संतोष कुमार के बच्चों को लग गई. आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही बिहार थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों से जानकारी ली. घायल महिलाओं और परिजनों के बयान के अधार पर पुलसि मामले की जांच में जुट गई है.