ETV Bharat / state

शराब पीने से मना किया तो पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, लाश को फंदे से लटकाकर हुआ फरार

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 23, 2023, 11:18 AM IST

Husband Kills Wife In Nalanda: नालंदा में शराब का विरोध करना एक पत्नी को महंगा पड़ गया है. पति ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी और लाश फंदे से लटका कर फरार हो गया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में पति ने की पत्नी की हत्या
नालंदा में पति ने की पत्नी की हत्या

नालंदा: बिहार के नालंदा में विवाहिता हत्या का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि महिला के सौतेला बेटे का फोन आया था. उसने कहा कि मां की मौत हो गई है. जब परिजनों ने दामाद को फोन कर पूछा तो उसने बीमारी की बात कहकर कॉल काट दिया. इसके बाद परिजन मृतका के ससुराल पहुंचे तो घर पर कोई नहीं था और विवाहिता का शव घर में फंदे से लटका हुआ था.

"मेरी बेटी के सौतेले बेटे ने फोन कर के बताया की मां की मौत हो गई है. जिसके बाद हमने दामाद को फोन लगाया तो उसने बीमारी का बहना देकर कॉल काट दिया. जब बेटी के ससुराल पहुंचे तो फंदे से उसका शव लटका हुआ था और ससुराल वाले फरार थे."- मृतका के परिजन


पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या: परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है. लोगों ता कहना है कि शराब के नशे में धुत होकर अक्सर पति महिला के साथ मारपीट करता था. वो समझाने के बाद भी बात नहीं माना और देर शाम जब शराब पीकर घर में गाली गलौज कर रहा था तो पत्नी ने इसका विरोध किया. जिसपर पति ने महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से फंदे से लटका दिया और घर छोड़कर फरार हो गया.

पहली पत्नी की भी हत्या का है आरोप: बता दें कि आरोपी की यह दूसरी पत्नी थी, स्थानीय लोगों का कहना है कि पहली पत्नी को भी जहर देकर इसने मार दिया था. मृतका की पहचान गया जिले के सर्बहदा गांव निवासी बलविंद चौधरी की 22 वर्षीय पुत्री खुश्बू कुमारी के रूप में हुई है. उसकी शादी अस्थावां थाना क्षेत्र के अस्थावां गांव निवासी सज्जू चौधरी के पुत्र सुरेश चौधरी से हुई थी. एक साल पहले ही शादी हुई थी. आरोपी पति ई-रिक्शा चालक है. अस्थावां थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि फांसी की सूचना प्राप्त हुई है शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को दिया गया है.

"पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों की ओर से आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. एक साल पहले ही महिला की शादी हुई थी. उसके परिजन पति पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं."- रंजीत कुमार, अस्थावां थानाध्यक्ष

पढ़ें-Nalanda Crime News: संदेहास्पद स्थिति में झाड़ी से महिला का शव बरामद, पति पर हत्या का आरोप

नालंदा: बिहार के नालंदा में विवाहिता हत्या का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि महिला के सौतेला बेटे का फोन आया था. उसने कहा कि मां की मौत हो गई है. जब परिजनों ने दामाद को फोन कर पूछा तो उसने बीमारी की बात कहकर कॉल काट दिया. इसके बाद परिजन मृतका के ससुराल पहुंचे तो घर पर कोई नहीं था और विवाहिता का शव घर में फंदे से लटका हुआ था.

"मेरी बेटी के सौतेले बेटे ने फोन कर के बताया की मां की मौत हो गई है. जिसके बाद हमने दामाद को फोन लगाया तो उसने बीमारी का बहना देकर कॉल काट दिया. जब बेटी के ससुराल पहुंचे तो फंदे से उसका शव लटका हुआ था और ससुराल वाले फरार थे."- मृतका के परिजन


पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या: परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है. लोगों ता कहना है कि शराब के नशे में धुत होकर अक्सर पति महिला के साथ मारपीट करता था. वो समझाने के बाद भी बात नहीं माना और देर शाम जब शराब पीकर घर में गाली गलौज कर रहा था तो पत्नी ने इसका विरोध किया. जिसपर पति ने महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से फंदे से लटका दिया और घर छोड़कर फरार हो गया.

पहली पत्नी की भी हत्या का है आरोप: बता दें कि आरोपी की यह दूसरी पत्नी थी, स्थानीय लोगों का कहना है कि पहली पत्नी को भी जहर देकर इसने मार दिया था. मृतका की पहचान गया जिले के सर्बहदा गांव निवासी बलविंद चौधरी की 22 वर्षीय पुत्री खुश्बू कुमारी के रूप में हुई है. उसकी शादी अस्थावां थाना क्षेत्र के अस्थावां गांव निवासी सज्जू चौधरी के पुत्र सुरेश चौधरी से हुई थी. एक साल पहले ही शादी हुई थी. आरोपी पति ई-रिक्शा चालक है. अस्थावां थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि फांसी की सूचना प्राप्त हुई है शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को दिया गया है.

"पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों की ओर से आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. एक साल पहले ही महिला की शादी हुई थी. उसके परिजन पति पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं."- रंजीत कुमार, अस्थावां थानाध्यक्ष

पढ़ें-Nalanda Crime News: संदेहास्पद स्थिति में झाड़ी से महिला का शव बरामद, पति पर हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.