नालंदा: बिहार में सरकारी नौकरी पाना छात्रों के लिए कितना जरूरी है इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते कि अभ्यर्थी आत्महत्या तक कर ले रहे है. ताजा मामला नालंदा से सामने आ रहा है. जहां एक छात्रा ने अपने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी पड़ोसी ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहाशरीफ़ सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच कर रही है.
26 वर्षीय नेहा ने की खुदकुशी: मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान हरनौत थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी स्व. अवध प्रसाद की 26 वर्षीय पुत्री शोभा कुमारी उर्फ़ नेहा के रूप में की गई है. मामला ज़िला के लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर मोहल्ला स्थित नालंदा कॉलोनी का है.
बिहार पुलिस की परीक्षा में हुई असफल: बताया जा रहा कि नेहा किराए के मकान में रहकर कई वर्षों से प्रतियोगिता परीक्षा का तैयारी कर रही थी. वह दो बार से बिहार पुलिस की परीक्षा में असफल हो जा रही थी. इस बात को लेकर कई दिनों से काफी परेशान थी. इसी परेशानी से त्रस्त आकर उसने अपनी जान दे दी. जिसकी जानकारी पड़ोसी ने पुलिस को दी.
किराए के मकान में रहकर करती थी पढ़ाई: इधर, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतका के परिजनों को इसकी जानकारी दी. उसके बाद शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहाशरीफ़ सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, साथ में मौजूद परिवार के अन्य सदस्यों ने दबे अल्फ़ाज़ों में कुछ भी बताने से परहेज़ कर रही है. जिससे यह प्रतीत होता है कि मामला संदिग्ध है. युवती विगत 5 सालों से घर से अलग रहकर किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी.
"प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता नहीं होने पर छात्रा ने ख़ुदकुशी की है. आगे परिवार वालों की ओर से प्राप्त आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." - दीपक कुमार, लहेरी थानाध्यक्ष.
इसे भी पढ़े- Jamui News: मैट्रिक में फेल होने के बाद छात्रा ने की आत्महत्या, रिजल्ट आने के बाद से थी तनाव में