नालंदा: बिहार के नालंदा में एक युवक का पेड़ से लटका शव मिला है. मृत युवक के परिजनों का आरोप है कि हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया गया है. फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या के एंगल से मामले की जांच में जुटी है. पुलिस शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पेड़ से लटका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
इसे भी पढ़ेंः Nalanda Crime: नालंदा में मिला युवक का अधजला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
क्या है मामलाः घटना गिरियक थाना क्षेत्र के रैतर गांव की है. युवक की पहचान रैतर गांव निवासी किशोरी प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार उर्फ लोहा के रूप में की गयी है. मृतक के भाई रविंद्र कुमार ने बताया कि सुबोध BA पार्ट 2 का छात्र था. परिजनों के अनुसार शनिवार की रात गांव में गणेश पूजा के मौके पर नाच का आयोजन किया गया था. सुबोध भी नाच देखने गया था. सुबह 3 बजे तक उससे बात हुई. उसके बाद संपर्क नहीं हो पा रहा था. तब परिजनों ने खोजबीन करने के बाद थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी.
पुलिस कर रही जांचः पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. मोबाइल फोन का लोकेशन निकाला और वहां पहुंची. वहां पुलिस ने देखा कि युवक का शव अमरूद के पेड़ से लटका रहा था. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. आसपास सीसीटीवी की खोज कर रही है. पेड़ से शव के लटके होने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी थी.
"प्रथम दृष्टया में युवक की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को जंगल में पेड़ से लटका दिया गया लगता है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा."- जितेंद्र कुमार, गिरियक थानाध्यक्ष