नालंदाः देश में एक बार फिर से करोना वायरस अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है, यही कारण है कि अब जिले में एहतियात बरता जा रहा है. आज नालंदा में भी एक व्यक्ति कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया (corona infected found in Nalanda) गया. जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वह नूसराय प्रखंड का रहने वाला है. बताया जाता है कि युवक दिल्ली से लौटा था. कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद जिला प्रशासन हड़कत में आया. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आनन फानन में हरदेव भवन में स्वास्थ विभाग की बैठक की गई.
इसे भी पढ़ेंः Corona Mock Drill: IGIMS में मॉक ड्रिल, कोरोना से निपटने की सारी तैयारियां पूरी
सतर्क रहने की जरूरतः बैठक के दौरान जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के लिए कहा है. सभी अस्पतालों में डेलीगेटेड बेड, ऑक्सीजन, सेनीटाइजर की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया है. नालंदा के जिलाधिकारी ने कहा कि अभी घबराने की कोई जरूरत नहीं है. हम लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. यही कारण है कि बैठक कर जिले के सभी अस्पताल को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.
अस्पताल का निरीक्षण किया: सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ने कहा अस्पताल में जो भी कमी है उसे दुरुस्त किया जा रहा है ताकि यहां आने वाले मरीज को कोई परेशानी ना हो. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार को पटना के आईजीआईएमएस में मॉक ड्रिल किया गया. मरीज को एंबुलेंस से उतारने से लेकर अस्पताल के बेड तक पहुंचाने और इलाज शुरू करने तक का ड्रिल चलाया गया.
"अभी घबराने की कोई जरूरत नहीं है. जिले में कोरोना संक्रमित का एक केस मिला है. हम लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. जिले के सभी अस्पताल को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है"-शशांक शुभंकर, डीएम, नालंदा