नालंदा: जिले में अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह से लोग अब ऑनलाइन आपराधिक मामलों की शिकायत दर्ज करा पाएंगे. आईजी डॉ. कमल किशोर सिंह की ओर से बुधवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. सीसीटीएनएस परियोजना के तहत लोग अपनी शिकायत अब घर बैठे दर्ज करा सकते हैं. ऐसे में राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से इसकी पहल तेज कर दी गई है.
शुरुआती दौर में जिले के 25 थानों में इसकी शुरुआत की जाएगी. जिसमें जिले के औंगारी, चंडी, एकंगरसराय, इस्लामपुर, खुदागंज, नगरनौसा, परवलपुर, तेल्हारा, थरथरी, छबीलापुर, गिरियक, कतरीसराय, नालंदा, सिलाव, अस्थावां, बिंद, दीपनगर, हरनौत, मानपुर, नूरसराय, रहुई, सारे, सरमेरा, वेना और वेन थाना शामिल हैं. इससे सभी थाने आपस में जुड़े रहेंगे. साथ ही, राज्य मुख्यालय भी इससे जुड़ा रहेगा.
![nalanda police will file complaint online](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4479883_nalanda.jpg)
पोर्टल और एसएमएस के माध्यम से मिलेगी सूचना
आईजी डॉ. कमल किशोर सिंह ने बताया कि सीसीटीएनएस परियोजना के तहत इस ऑनलाइन पहल की सारी तैयारियां पूरी हो गई है. अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में नालंदा के 25 थानों में इसकी शुरुआत कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के लिए संबंधित थाने की पुलिस उस मामले की जांच करेगी. साथ ही, मामला जरूरी होने पर उसमें प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. संबंधित व्यक्ति को शिकायत का स्टेटस पोर्टल पर मिल जाएगा. इसके अलावा एसएमएस के माध्यम से भी उनको सूचित किया जाएगा.
आईटी के माध्यम से आपराधिक जांच
शिकायत प्रॉसेस ऑनलाइन करने का उद्देश यही बताया जा रहा है कि अपराध और अपराधी ट्रैकिंग सिस्टम अपराध की जांच और अपराधियों की पहचान इन्फॉर्मेशन और टेक्नोलॉजी के माध्यम से कर सके. फिलहाल यह परियोजना 6 महीने के लिए शुरू होने जा रही है. आगे इसकी सफलता के बाद इसे पूरी तरह से कंप्यूटराइज कर दिया जाएगा और मैनुअल प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा.