ETV Bharat / state

नालंदा: अब घर बैठे थाने में दर्ज हो सकेगी शिकायत, अपराध ट्रैकिंग प्रक्रिया होगी ऑनलाइन - f.i.r will be online in nalanda

अपराधिक मामलों में शिकायत प्रॉसेस ऑनलाइन करने का उद्देश यही बताया जा रहा है कि अपराध और अपराधी ट्रैकिंग सिस्टम अपराध की जांच और अपराधियों की पहचान इन्फॉर्मेशन और टेक्नोलॉजी के माध्यम से कर सके. साथ ही, मैनुअल प्रक्रिया को बंद कर दिया जाए.

आई जी की ओर से की गई बैठक
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 10:19 PM IST

नालंदा: जिले में अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह से लोग अब ऑनलाइन आपराधिक मामलों की शिकायत दर्ज करा पाएंगे. आईजी डॉ. कमल किशोर सिंह की ओर से बुधवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. सीसीटीएनएस परियोजना के तहत लोग अपनी शिकायत अब घर बैठे दर्ज करा सकते हैं. ऐसे में राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से इसकी पहल तेज कर दी गई है.

शुरुआती दौर में जिले के 25 थानों में इसकी शुरुआत की जाएगी. जिसमें जिले के औंगारी, चंडी, एकंगरसराय, इस्लामपुर, खुदागंज, नगरनौसा, परवलपुर, तेल्हारा, थरथरी, छबीलापुर, गिरियक, कतरीसराय, नालंदा, सिलाव, अस्थावां, बिंद, दीपनगर, हरनौत, मानपुर, नूरसराय, रहुई, सारे, सरमेरा, वेना और वेन थाना शामिल हैं. इससे सभी थाने आपस में जुड़े रहेंगे. साथ ही, राज्य मुख्यालय भी इससे जुड़ा रहेगा.

nalanda police will file complaint online
पुलिसकर्मियों के साथ आई जी करते बैठक

पोर्टल और एसएमएस के माध्यम से मिलेगी सूचना
आईजी डॉ. कमल किशोर सिंह ने बताया कि सीसीटीएनएस परियोजना के तहत इस ऑनलाइन पहल की सारी तैयारियां पूरी हो गई है. अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में नालंदा के 25 थानों में इसकी शुरुआत कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के लिए संबंधित थाने की पुलिस उस मामले की जांच करेगी. साथ ही, मामला जरूरी होने पर उसमें प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. संबंधित व्यक्ति को शिकायत का स्टेटस पोर्टल पर मिल जाएगा. इसके अलावा एसएमएस के माध्यम से भी उनको सूचित किया जाएगा.

अपराधिक मामलों का शिकायत प्रॉसेस अब होगा ऑनलाइन

आईटी के माध्यम से आपराधिक जांच
शिकायत प्रॉसेस ऑनलाइन करने का उद्देश यही बताया जा रहा है कि अपराध और अपराधी ट्रैकिंग सिस्टम अपराध की जांच और अपराधियों की पहचान इन्फॉर्मेशन और टेक्नोलॉजी के माध्यम से कर सके. फिलहाल यह परियोजना 6 महीने के लिए शुरू होने जा रही है. आगे इसकी सफलता के बाद इसे पूरी तरह से कंप्यूटराइज कर दिया जाएगा और मैनुअल प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा.

नालंदा: जिले में अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह से लोग अब ऑनलाइन आपराधिक मामलों की शिकायत दर्ज करा पाएंगे. आईजी डॉ. कमल किशोर सिंह की ओर से बुधवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. सीसीटीएनएस परियोजना के तहत लोग अपनी शिकायत अब घर बैठे दर्ज करा सकते हैं. ऐसे में राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से इसकी पहल तेज कर दी गई है.

शुरुआती दौर में जिले के 25 थानों में इसकी शुरुआत की जाएगी. जिसमें जिले के औंगारी, चंडी, एकंगरसराय, इस्लामपुर, खुदागंज, नगरनौसा, परवलपुर, तेल्हारा, थरथरी, छबीलापुर, गिरियक, कतरीसराय, नालंदा, सिलाव, अस्थावां, बिंद, दीपनगर, हरनौत, मानपुर, नूरसराय, रहुई, सारे, सरमेरा, वेना और वेन थाना शामिल हैं. इससे सभी थाने आपस में जुड़े रहेंगे. साथ ही, राज्य मुख्यालय भी इससे जुड़ा रहेगा.

nalanda police will file complaint online
पुलिसकर्मियों के साथ आई जी करते बैठक

पोर्टल और एसएमएस के माध्यम से मिलेगी सूचना
आईजी डॉ. कमल किशोर सिंह ने बताया कि सीसीटीएनएस परियोजना के तहत इस ऑनलाइन पहल की सारी तैयारियां पूरी हो गई है. अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में नालंदा के 25 थानों में इसकी शुरुआत कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के लिए संबंधित थाने की पुलिस उस मामले की जांच करेगी. साथ ही, मामला जरूरी होने पर उसमें प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. संबंधित व्यक्ति को शिकायत का स्टेटस पोर्टल पर मिल जाएगा. इसके अलावा एसएमएस के माध्यम से भी उनको सूचित किया जाएगा.

अपराधिक मामलों का शिकायत प्रॉसेस अब होगा ऑनलाइन

आईटी के माध्यम से आपराधिक जांच
शिकायत प्रॉसेस ऑनलाइन करने का उद्देश यही बताया जा रहा है कि अपराध और अपराधी ट्रैकिंग सिस्टम अपराध की जांच और अपराधियों की पहचान इन्फॉर्मेशन और टेक्नोलॉजी के माध्यम से कर सके. फिलहाल यह परियोजना 6 महीने के लिए शुरू होने जा रही है. आगे इसकी सफलता के बाद इसे पूरी तरह से कंप्यूटराइज कर दिया जाएगा और मैनुअल प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा.

Intro:नालंदा। नालंदा जिले में अक्टूबर माह के पहले सप्ताह से घर बैठे अपराधिक मामलों की शिकायत लोग दर्ज करा पाएंगे। राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा इसकी पहल को तेज कर दिया गया है और शुरुआती दौर में नालंदा जिले के 25 थानों में इसकी शुरुआत की जाएगी । यह सभी थाना आपस में जुड़े रहेंगे। राज्य मुख्यालय भी इससे जुड़ा रहेगा ।
आईजी डॉ कमल किशोर सिंह ने बताया कि सीसीटीएनएस परियोजना की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है । अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में नालंदा के 25 थानों में इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके तहत ऑनलाइन शिकायत लोग दर्ज करा सकते हैं। दर्ज शिकायत के आलोक में पुलिस संबंधित थाना के पुलिस मामले की जांच करेगी । आवश्यक होने पर उस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी । शिकायत के स्टेटस पोर्टल पर और संबंधित व्यक्ति को एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी।


Body:नालंदा जिला के औंगारी, चंडी, एकंगरसराय, इस्लामपुर, खुदागंज, नगरनौसा, परवलपुर, तेल्हारा, थरथरी, छबीलापुर, गिरियक, कतरीसराय, नालंदा, सिलाव, अस्थावां, बिंद, दीपनगर, हरनौत, मानपुर, नूरसराय, रहुई, सारे, सरमेरा, वेना और वेन थाना शामिल है।
अपराध व अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क एवं सिस्टम का उद्देश है कि अपराध की जांच अपराधियों की पहचान आईटी के माध्यम से हो सके। फिलहाल यह परियोजना 6 माह के लिए शुरू की जाएगी और इसके सफलता के बाद इसे पूरी तरह से कंप्यूटराइज कर दिया जाएगा और मैनुअल काम को बंद कर दिया जाएगा।
बाइट। डॉ कमल किशोर सिंह, आई जी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.