नालंदा(अस्थावां): जिले के बिंद प्रखंड के उत्तरथु गांव में जमीन के अभाव में सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य अवरूद्ध है. शौचालय के अभाव में इन गांवों के दर्जनों शौचालय विहिन घरों की महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जमीन के अभाव में नहीं बन पाया शौचालय
बीडीओ सूरज कुमार ने कहा कि बिंद के पांच गांवों में स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए शौचालय से विहिन घरों के लोगों को इस्तेमाल करने के लिए सामुदायिक शौचालय बनाया जाना था. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के लोदीपुर, जक्की, लालू विगहा सहित चार गावों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है, लेकिन उत्तरथु गांव में जमीन उपलब्ध नहीं होने से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है. जमीन उपलब्ध होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
लोगों से खुले में शौच ना करने की अपील
उन्होंने कहा कि शौचालय का निर्माण ऐसे गांवों में कराया गया है, जहां 50 से अधिक घरों के लोग जमीन के अभाव में व अन्य कारणों से शौचालय नहीं बना पाए हैं. शौचालय बन जाने से खुले में शौच जाने से इन परिवारों को निजात मिलेगी. उन्होंने कहा कि शौचालयों के रख-रखाव व सफाई की व्यवस्था उन्हीं परिवारों को करनी होगी जो लोग शौचालय का इस्तेमाल करेंगे.