ETV Bharat / state

नालंदा में 410 करोड़ की लागत से डेंटल कॉलेज बनकर तैयार, कल मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नालंदा में डेंटल कॉलेज (Dental College In Nalanda) 410 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो गया है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 12 दिसंबर को होने जा रहा है. जिसका जायजा लेने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत रहुई पहुंचे.

CM Nitish Will Inugrate Dental College In Nalanda
CM Nitish Will Inugrate Dental College In Nalanda
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 6:02 PM IST

Updated : Dec 11, 2022, 9:16 PM IST

स्वास्थ्य विभाग अपर मुख्य सचिव का बयान

नालंदा: बिहार के नालंदा में 410 करोड़ की लागत से बन रहे डेंटल कॉलेज अब पूरी तरह से बनकर (Nalanda Dental College Is Ready For Inugration) तैयार है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के हाथों कॉलेज का उद्घाटन होना है. जिसकी तैयारियों का जायजा लेने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत रहुई प्रखंड स्थित डेंटल कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने अन्य पदाधिकारियों के साथ डेंटल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. करीब 3 घंटे तक अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत डेंटल कॉलेज में अधिकारियों और पदाधिकारियों के साथ उद्घाटन को लेकर बातचीत भी की.

यह भी पढ़ेंः CM नीतीश की चुनावी सभा में हंगामा: CTET अभ्यर्थी का प्रदर्शन, कुर्सियां फेंकी गईं

12 दिसंबर को मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन: गौरतलब है कि 12 दिसंबर को 410 करोड़ की लागत से डेंटल कॉलेज का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों (CM Nitish Will Inugrate Dental College In Nalanda) होना है. इसी तैयारियों का जायजा लेने अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत डेंटल कॉलेज पहुंचे. आने वाले अगले छह महीने के अंदर इस डेंटल कॉलेज के निर्माण को कैसे पूरा किया जाए इसे देखने के लिए आए थे.


410 करोड़ की लागत से बन रहा डेंटल कॉलेज: आपको बता दें कि नालंदा में 410 करोड़ की लागत से रहुई प्रखंड के भागन बीघा में डेंटल कॉलेज बन रहा है. बेहतर तकनीक और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डेंटल कॉलेज में अगले सत्र से 100 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा. कॉलेज के बिल्डिंग के फिनिशिंग का काम अंतिम चरण में हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2019 में डेंटल कॉलेज की नींव रखी थी. हॉस्पिटल, कॉलेज और ऑडिटोरियम पूरी तरह से वातानुकूलित रहेंगे. इसके अलावा अन्य बिल्डिंगों को सेंट्रलाइज्ड एसी से जोड़ दिया गया है.

सेंसर बेस्ड लाइटिंग सिस्टम से लैस है कॉलेज: डेंटल कॉलेज को 24 घंटे निर्बाध बिजली मिल सके. इसे लेकर सेंसर बेस्ड लाइटिंग सिस्टम लगाया गया है. निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 16 केवीए के तीन ट्रांसफार्मर, 1010 केवीए के 2 जनरेटर के अलावा 50 किलोवाट सोलर प्लांट और यूपीएस सिस्टम भी लगाया गया है. कॉलेज परिसर और बिल्डिंग के अंदर करीब 17 हजार छोटी-बड़ी लाइट लगाई गई है. सभी लाइट कनेक्शनों को सोलर सिस्टम के माध्यम से जोड़ा गया है. बिजली खपत कम हो इसे लेकर लाइटों में सेंसर लगाया गया है. जो अंधेरा होते हीं जल उठेगी और धूप खिलने के बाद बंद हो जाएगी.

"12 दिसंबर को उद्घाटन के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आना है.आने वाले छः महीने के अंदर इस डेंटल कॉलेज के निर्माण कार्य को पूरा करने की योजना है, ताकि इसका सदुपयोग किया जा सके. 12 तारीख को इस कॉलेज के उद्घाटन को लेकर स्थानीय स्तर पर प्रशासन भी पूरी तरह से जोर शोर से लगी हुई है ताकि 12 तारीख को इसका उद्घाटन अच्छे तरीके से किया जा सके." :- प्रत्यय अमृत, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग

स्वास्थ्य विभाग अपर मुख्य सचिव का बयान

नालंदा: बिहार के नालंदा में 410 करोड़ की लागत से बन रहे डेंटल कॉलेज अब पूरी तरह से बनकर (Nalanda Dental College Is Ready For Inugration) तैयार है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के हाथों कॉलेज का उद्घाटन होना है. जिसकी तैयारियों का जायजा लेने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत रहुई प्रखंड स्थित डेंटल कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने अन्य पदाधिकारियों के साथ डेंटल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. करीब 3 घंटे तक अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत डेंटल कॉलेज में अधिकारियों और पदाधिकारियों के साथ उद्घाटन को लेकर बातचीत भी की.

यह भी पढ़ेंः CM नीतीश की चुनावी सभा में हंगामा: CTET अभ्यर्थी का प्रदर्शन, कुर्सियां फेंकी गईं

12 दिसंबर को मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन: गौरतलब है कि 12 दिसंबर को 410 करोड़ की लागत से डेंटल कॉलेज का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों (CM Nitish Will Inugrate Dental College In Nalanda) होना है. इसी तैयारियों का जायजा लेने अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत डेंटल कॉलेज पहुंचे. आने वाले अगले छह महीने के अंदर इस डेंटल कॉलेज के निर्माण को कैसे पूरा किया जाए इसे देखने के लिए आए थे.


410 करोड़ की लागत से बन रहा डेंटल कॉलेज: आपको बता दें कि नालंदा में 410 करोड़ की लागत से रहुई प्रखंड के भागन बीघा में डेंटल कॉलेज बन रहा है. बेहतर तकनीक और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डेंटल कॉलेज में अगले सत्र से 100 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा. कॉलेज के बिल्डिंग के फिनिशिंग का काम अंतिम चरण में हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2019 में डेंटल कॉलेज की नींव रखी थी. हॉस्पिटल, कॉलेज और ऑडिटोरियम पूरी तरह से वातानुकूलित रहेंगे. इसके अलावा अन्य बिल्डिंगों को सेंट्रलाइज्ड एसी से जोड़ दिया गया है.

सेंसर बेस्ड लाइटिंग सिस्टम से लैस है कॉलेज: डेंटल कॉलेज को 24 घंटे निर्बाध बिजली मिल सके. इसे लेकर सेंसर बेस्ड लाइटिंग सिस्टम लगाया गया है. निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 16 केवीए के तीन ट्रांसफार्मर, 1010 केवीए के 2 जनरेटर के अलावा 50 किलोवाट सोलर प्लांट और यूपीएस सिस्टम भी लगाया गया है. कॉलेज परिसर और बिल्डिंग के अंदर करीब 17 हजार छोटी-बड़ी लाइट लगाई गई है. सभी लाइट कनेक्शनों को सोलर सिस्टम के माध्यम से जोड़ा गया है. बिजली खपत कम हो इसे लेकर लाइटों में सेंसर लगाया गया है. जो अंधेरा होते हीं जल उठेगी और धूप खिलने के बाद बंद हो जाएगी.

"12 दिसंबर को उद्घाटन के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आना है.आने वाले छः महीने के अंदर इस डेंटल कॉलेज के निर्माण कार्य को पूरा करने की योजना है, ताकि इसका सदुपयोग किया जा सके. 12 तारीख को इस कॉलेज के उद्घाटन को लेकर स्थानीय स्तर पर प्रशासन भी पूरी तरह से जोर शोर से लगी हुई है ताकि 12 तारीख को इसका उद्घाटन अच्छे तरीके से किया जा सके." :- प्रत्यय अमृत, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग

Last Updated : Dec 11, 2022, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.