नालंदा: नालंदा के राजगीर में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के मौके पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में शिरकत करने सीएम नीतीश कुमार पहुंचे. प्रकाश पर्व के तीसरे और अंतिम दिन पहुंचे सीएम नीतीश ने गुरुनानक शीतल कुंड के समक्ष माथा टेका. वहीं, राजगीर में तीन दिवसीय प्रकाश पर्व का समापन हो गया है.
समारोह में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के दौरान गुरु नानक देव जी महाराज की जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि गुरु नानक देव जी के आदर्शों पर चलकर उनके बताए गए मार्ग पर जीवन में आत्मसात करना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मेहनत कर, लोभ का त्याग कर न्यायोचित धन का अर्जन करना चाहिए. लेकिन आज जमाना बदल गया है. बिना मेहनत के ही लोग धन कमाना चाहते हैं.
- सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि धन यही रह जाता है. लोग ऊपर चले जाते हैं. इसलिए लोगों को धन के पीछे नहीं भागना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिना तनाव में रहकर काम करते रहना चाहिए. लोगों को एक न एक दिन ऊपर जाना ही है. इसलिए तनावमुक्त होकर जीवन जीना चाहिए.
सभी धर्मों की संगम स्थली है राजगीर- सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार ने राजगीर को सभी धर्मों की संगम स्थली बताया. उन्होंने कहा कि यह बाबा मखदूम साहब की धरती रही है. हिंदू धर्म के देवी-देवताओं का मलमास यहां लगता है, जिसमें कहा जाता है कि 33 करोड़ देवी देवताओं का वास राजगीर में होता है. उसी प्रकार भगवान बुद्ध भगवान महावीर की भी यह धरती है. उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी यात्रा करते हुए यहां पहुंचे थे और उन्होंने राजगीर के गर्म पानी को अपने पैर के छूने के साथ ही शीतल करने का काम किया था.