ETV Bharat / state

नालंदा: 96 पंचायतों के स्कूलों में नवम वर्ग की पढ़ाई की शुरुआत, CM नीतीश ने किया शुभारंभ

नालंदा के 96 पंचायतों के उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवम वर्ग की पढ़ाई का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. इस मौके पर जिले के बिहार शरीफ के साठोपुर में बिहार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार मौजूद रहे.

Nalanda
Nalanda
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 4:47 PM IST

नालंदा: जिले के 96 पंचायतों के उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई प्रारंभ कर दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2020-21 में नवम वर्ग की पढ़ाई का शुभारंभ किया. इस मौके पर जिले के बिहार शरीफ के साठोपुर में बिहार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि नवम क्लास की पढ़ाई प्रारंभ होने से छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा.

बता दें कि कई पंचायतों में विद्यालय भवन का निर्माण कर 1 अप्रैल से नवम वर्ग की पढ़ाई शुरू करने का निर्देश था. लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर यह कार्य शुरू नहीं किया जा सका. सोमवार से नालंदा जिले के 96 पंचायतों में इसकी शुरुआत कर दी गई. कुल मिलाकर जिले के 35 स्कूल में नए भवन बने हैं. इन भवनों के निर्माण पर करीब 6 करोड़ 88 लाख रुपए खर्च किए गए है.

नवम वर्ग की पढ़ाई  का किया गया शुभारंभ
नवम वर्ग की पढ़ाई का किया गया शुभारंभ

सभी स्कूलों को दिया गया 90 हजार रुपया
उत्क्रमित स्कूलों में पहले से पर्याप्त कमरे में मौजूद हैं. सामानों की खरीदारी के लिए भी सभी स्कूलों को अलग से 90-90 हज़ार रुपए दिए गए हैं. कुल मिलाकर 96 स्कूलों को 86 लाख रुपए से टीवी, बेंच, डेस्क,उपस्कर, हैंड वाश और अन्य सामान की खरीदारी के लिए दिए गए हैं. इन विद्यालयों में तीन शिक्षक भी बहाल किए गए हैं. इनमें विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और भाषा विषय के शिक्षक शामिल हैं.

नालंदा: जिले के 96 पंचायतों के उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई प्रारंभ कर दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2020-21 में नवम वर्ग की पढ़ाई का शुभारंभ किया. इस मौके पर जिले के बिहार शरीफ के साठोपुर में बिहार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि नवम क्लास की पढ़ाई प्रारंभ होने से छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा.

बता दें कि कई पंचायतों में विद्यालय भवन का निर्माण कर 1 अप्रैल से नवम वर्ग की पढ़ाई शुरू करने का निर्देश था. लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर यह कार्य शुरू नहीं किया जा सका. सोमवार से नालंदा जिले के 96 पंचायतों में इसकी शुरुआत कर दी गई. कुल मिलाकर जिले के 35 स्कूल में नए भवन बने हैं. इन भवनों के निर्माण पर करीब 6 करोड़ 88 लाख रुपए खर्च किए गए है.

नवम वर्ग की पढ़ाई  का किया गया शुभारंभ
नवम वर्ग की पढ़ाई का किया गया शुभारंभ

सभी स्कूलों को दिया गया 90 हजार रुपया
उत्क्रमित स्कूलों में पहले से पर्याप्त कमरे में मौजूद हैं. सामानों की खरीदारी के लिए भी सभी स्कूलों को अलग से 90-90 हज़ार रुपए दिए गए हैं. कुल मिलाकर 96 स्कूलों को 86 लाख रुपए से टीवी, बेंच, डेस्क,उपस्कर, हैंड वाश और अन्य सामान की खरीदारी के लिए दिए गए हैं. इन विद्यालयों में तीन शिक्षक भी बहाल किए गए हैं. इनमें विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और भाषा विषय के शिक्षक शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.