ETV Bharat / state

नालंदा सिविल कोर्ट ने दुष्कर्म के आरोपी को सुनाई 20 साल के कारावास की सजा - न्यायधीश आशुतोष कुमार

नालंदा व्यवहार न्यायालय (Civil Court Nalanda) ने एक दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई है. साथ ही पीड़िता को 7 लाख रुपये सहायता राशि देने का भी आदेश दिया है. करीब तीन साल पहले 2019 में पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया था. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा में सिविल कोर्ट ने दुष्कर्म के आरोपी को सजा सुनाई
नालंदा में सिविल कोर्ट ने दुष्कर्म के आरोपी को सजा सुनाई
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 7:03 PM IST

नालंदा: नालंदा सिविल कोर्ट के षष्ठम एडीजे सह पाक्सो विशेष न्यायाधीश आशुतोष कुमार (Justice Ashutosh Kumar) ने नाबालिग से दुष्कर्म के एक मामले में फैसला सुनाया (civil court verdict on POCSO case). दोषी को 20 साल की कठोर कारावास और 10 हजार रुपये जुर्माना भरने की सजा मिली है. वहीं जुर्माने की राशि नहीं भरने की स्थिति में दोषी को दो साल अतिरिक्त जेल में रहना होगा. साथ ही पीड़िता के साथ मारपीट करने वाले दोषियों को तीन महीने की कारावास की सजा मिली है.

यह भी पढ़ें: वैशाली में विशेष न्यायालय गठन के बाद सुनाई गई पहली सजा, दोषी को 5 वर्ष सश्रम कारावास और 1 लाख का जुर्माना

पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत 7 लाख रुपये मिलेंगे: कोर्ट ने पीड़िता को पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत 7 लाख रुपये सहायता राशि देने का निर्देश दिया है. मामले की सुनाई के दौरान कुल दस लोगों की गवाही कोर्ट में प्रस्तुत की गई थी. अभियोजन पक्ष की ओर से पॉक्सो विशेष पीपी जगत नारायण सिन्हा ने बहस की. कोर्ट ने पॉक्सो एक्ट के तहत सजा सुनाई है. वहीं मामले में आरोपी बनाए गए मनोज चौहान, रंजीत चौहान, अजीत चौहान, सतीश चौहान और इंदू देवी को प्रोवेशन के तहत छोड़ने के आदेश मिला है.

क्या है मामला: थाने में केस नहीं दर्ज करने पर 15 जुलाई 2019 को न्यायालय में मुकदमा दाखिल किया गया था. मामले का अनुसंधान महिला थाना एएसआई सीमा कुमारी को सौंपा गया. जिसके मुताबिक गिरियक निवासी अमूल्य चौहान (30) पर एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा. पीड़िता 22 मार्च 2019 को सात बजे शाम में शौच के लिए जा रही थी. तभी आरोपी ने उसे गेंहू के खेत में जबरन ले जाकर दुष्कर्म को अंजाम दिया.

पीड़िता ने घटना की जानकारी माता पिता को दी. गांव के पंचायत में मामले की सुनवाई हुई. जिसमें मामले को रफा दफा कर दिया गया. जिसके बाद आरोपी ने दोबारा पीड़िता को बरगला कर छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने का प्रयास किया. लेकिन पीड़िता के शोर मचाने पर स्थानीय लोग जुट गए.

यह भी पढ़ें: नवादा में पिता की हत्या मामले में कोर्ट ने पुत्र को सुनायी आजीवन कारावास की सजा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नालंदा: नालंदा सिविल कोर्ट के षष्ठम एडीजे सह पाक्सो विशेष न्यायाधीश आशुतोष कुमार (Justice Ashutosh Kumar) ने नाबालिग से दुष्कर्म के एक मामले में फैसला सुनाया (civil court verdict on POCSO case). दोषी को 20 साल की कठोर कारावास और 10 हजार रुपये जुर्माना भरने की सजा मिली है. वहीं जुर्माने की राशि नहीं भरने की स्थिति में दोषी को दो साल अतिरिक्त जेल में रहना होगा. साथ ही पीड़िता के साथ मारपीट करने वाले दोषियों को तीन महीने की कारावास की सजा मिली है.

यह भी पढ़ें: वैशाली में विशेष न्यायालय गठन के बाद सुनाई गई पहली सजा, दोषी को 5 वर्ष सश्रम कारावास और 1 लाख का जुर्माना

पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत 7 लाख रुपये मिलेंगे: कोर्ट ने पीड़िता को पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत 7 लाख रुपये सहायता राशि देने का निर्देश दिया है. मामले की सुनाई के दौरान कुल दस लोगों की गवाही कोर्ट में प्रस्तुत की गई थी. अभियोजन पक्ष की ओर से पॉक्सो विशेष पीपी जगत नारायण सिन्हा ने बहस की. कोर्ट ने पॉक्सो एक्ट के तहत सजा सुनाई है. वहीं मामले में आरोपी बनाए गए मनोज चौहान, रंजीत चौहान, अजीत चौहान, सतीश चौहान और इंदू देवी को प्रोवेशन के तहत छोड़ने के आदेश मिला है.

क्या है मामला: थाने में केस नहीं दर्ज करने पर 15 जुलाई 2019 को न्यायालय में मुकदमा दाखिल किया गया था. मामले का अनुसंधान महिला थाना एएसआई सीमा कुमारी को सौंपा गया. जिसके मुताबिक गिरियक निवासी अमूल्य चौहान (30) पर एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा. पीड़िता 22 मार्च 2019 को सात बजे शाम में शौच के लिए जा रही थी. तभी आरोपी ने उसे गेंहू के खेत में जबरन ले जाकर दुष्कर्म को अंजाम दिया.

पीड़िता ने घटना की जानकारी माता पिता को दी. गांव के पंचायत में मामले की सुनवाई हुई. जिसमें मामले को रफा दफा कर दिया गया. जिसके बाद आरोपी ने दोबारा पीड़िता को बरगला कर छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने का प्रयास किया. लेकिन पीड़िता के शोर मचाने पर स्थानीय लोग जुट गए.

यह भी पढ़ें: नवादा में पिता की हत्या मामले में कोर्ट ने पुत्र को सुनायी आजीवन कारावास की सजा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.