नालंदा: जिले में बिहार शरीफ के देवी सराय स्थित कैथोलिक चर्च में धूमधाम से क्रिसमस डे मनाया जा रहा है. सुबह से ही लोग क्रिसमस डे को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं. वहीं, भारी संख्या में सुबह लोग चर्च में पहुंचे. जहां लोगों ने प्रेम करुणा के प्रतीक प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया.
फादर के संदेशों को लोगों ने सुना
बिहार शरीफ के देवी सराय स्थित कैथोलिक चर्च में विशेष पूजा-अर्चना और विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया है. बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हो रहे हैं और प्रभु यीशु को याद कर रहे हैं. वहीं, प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में प्रार्थना की गई. जगह-जगह जिंगल बेल गाए गए. चर्च में लोगों ने प्रभु यीशु की प्रतिमा के आगे कैंडल जलाया. वहीं, लोगों ने फादर की ओर से सुनाए गए संदेशों को ध्यानपूर्वक सुना.
चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया
क्रिसमस डे के अवसर पर बिहारशरीफ के देवीसराय स्थित कैथोलिक चर्च में मेला सा नजारा देखा गया. क्रिसमस को लेकर चर्च को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. बता दें कि 25 दिसंबर को यीशु मसीह के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन ईसाई समुदाय के लोग बाइबिल, भजन, कीर्तन और पूरी दुनियां के लिए अमन-चैन, भाईचारा और शांति के लिए प्रभु यीशु से प्रार्थना करते हैं.