नालंदाः बिहार के नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के भवानी बीघा गांव में सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत (Child Died In Road Accident In Nalanda) हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने दीपनगर-नानंद रोड जाम कर हंगामा किया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है.
ये भी पढ़ें- लखीसराय में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत
कैसे हुआ सड़क हादसाः बुधवार को धरहरा गांव निवासी मुकेश चौधरी का छह वर्षीय बेटा शिवम स्कूल से अपने घर नानंद के लिए निकला था. इसी दौरान रास्ते में ही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को खदेड़ कर पकड़ कर एक कमरे में बंद कर दिया था.
मुआवजे की मांगः दीपनगर-नानंद रोड को जाम कर हंगामा कर रहे लोगों रोड पर ब्रेकर लगाने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. पुलिस के समझाने पर लोगों ने जाम हटाया. लोगों ने मौके पर बताया कि तेज रफ्तार वाहनों के कारण इस सड़क पर आये दिन लगातार हादसे हो रहे हैं. सिर्फ हादसों में जनवरी से इस सड़क पर कई लोगों की मौतें और कई लोग घायल हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया सड़क हादसाः तेज रफ्तार ट्रक ने 2 को रौंदा, मौके पर मौत
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP