नालंदा: चैत्र नवरात्र आज से प्रारंभ हो गया है. चैत्र नवरात्र 13 अप्रैल यानी की आज से शुरू होकर 21 अप्रैल तक रहेगा. आज नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना किया गया. साथ ही मां दुर्गा का पाठ प्रारंभ किया गया. वैश्विक महामारी कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन के साथ ही मां दुर्गा की आराधना की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: आज से नवरात्रि शुरू, जानें- कलश स्थापना की सही विधि, मुहूर्त व समय
मंदिरों में प्रवेश वर्जित
कोरोना महामारी के बीच जिले में सभी मंदिर बंद हैं. किसी भी श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश पूरी तरह से वर्जित कर दिया गया है. ऐसे में मंदिरों में कलश स्थापना कर पूजा अर्चना की गई.
विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना
बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट, रांची रोड, भरावपर, सोहसराय, रामचंद्रपुर सहित विभिन्न मंदिरों में चैत्र नवरात्र के अवसर पर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई. लेकिन सरकार के माध्यम से जारी किए गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए किसी भी श्रद्धालुओं को मंदिर पर प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है.