नालंदा: बिहार के नालंदा में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. शादी कर लौट रहे नवविवाहित जोड़े की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत (Bride and groom died in road accident) हो गई. दरअसल, नालंदा के गिरियक थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव में अवैध बालू लोड ट्रैक्टर ने दुल्हे की कार में जोरदार टक्कर मार दी. इससे कार सवार दूल्हा-दुल्हन की मौत हो गई. शादी के बाद वर-वधू की विदाई हुई थी. दुल्हा दुल्हन की विदाई कर घर लौट रहा था. उसी दौरान हादसा हो गया.
ये भी पढ़ेंः Road Accident In Nalanda : नालंदा में बाइकों की आमने-सामने टक्कर, 3 की मौत, 3 घायल
दुल्हन को घर लेकर जा रहा था दुल्हाः गिरियक थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के पास शनिवार को सड़क हादस हुआ. हादसे में अवैध बालू लोड ट्रैक्टर से कुचलकर कार सवार दूल्हा-दुल्हन की मौत हो गई. इस हादसे में दूल्हा का बहनोई बच गया, लेकिन वह भी गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद ट्रैक्टर लेकर चालक फरार हो गया. दुल्हन गिरियक के सतौआ गांव निवासी कारू चौधरी की 20 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी थी और उसका पति नवादा जिला के रोह थाना क्षेत्र के महराना गांव निवासी तुला चौधरी का 27 वर्षीय पुत्र श्याम कुमार था. दुल्हे के जख्मी बहनोई का विम्स में इलाज चल रहा है.
नवादा से आई थी बारातः ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को नवादा जिला से बारात आई थी. शादी के बाद शनिवार को दूल्हा के साथ दुल्हन अपने ससुराल जा रही थी. उसे क्या पता था कि वह ससुराल पहुंच ही नहीं सकेगी. एक नई जिंदगी शुरू करने से पहले ही पुरैनी के पास ट्रैक्टर ने कार को रौंद दिया. इस हादसे ने दो परिवारों में शादी के जश्न को एक पल में गम में बदल दिया. कुछ देर पहले तक जिन चेहरों पर खुशी की चमक थी, वो गमगीन होकर थके से लग रहे थे. जिस किसी ने इस घटना को सुना उनकी आंखे नम हो गई.