नालंदा: जिले में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर परिचर्चा की गई. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री विजय कुंवर पासवान भी उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून नागरिकता देने के लिए है न कि किसी का नागरिकता लेने के लिए है. उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति कर रहा है. साथ ही लोगों को मुद्दे से भटकाने का काम किया जा रहा है.
विपक्ष पर साधा निशाना
महामंत्री विजय कुंवर सिंह ने कहा कि नागरिकता संसोधन कानून से पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के प्रताड़ित हिंदू, सिख, बौद्ध धर्म के लोगों को भारत में नागरिकता दिए जाएगी. उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत किसी भी भारतीय की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी. इसलिए इस कानून से किसी देशवासी को डरने की जरूरत नहीं है. इस दौरान महामंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष की ओर से इस मुद्दे को राजनीतिक हवा दी जा रही है.
विपक्ष की ओर से फैलाया जा रहा भ्रम
विजय कुंवर सिंह ने कहा कि भाजपा की ओर से इस मुद्दे को लेकर लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है. लोगों को यह बताने की कोशिश की जा रही है कि इस कानून से किसी को डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से फैलाए जा रहे भ्रम को तोड़ने के लिए लोगों के बीच जाने का काम किया जा रहा है. साथ ही कहा कि हम विपक्ष गलत नीतियों और उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे.