नालंदाः जिले गिरियक मंडल में पावापुरी मोड़ पर भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया. इसका का शुभारंभ दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलित कर किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री ललन सिंह और जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार शामिल हुए. इसकी अध्यक्षता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अविनाश कुमार ने की.
ये भी पढ़ेंः दरभंगा आयुर्वेद कॉलेज में 17 साल बाद पढ़ाई फिर होगी शुरू, 72 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया
प्रशिक्षण वर्ग में दिन के 11 बजे से 4 बजे तक चला. इसके प्रथम सत्र में भारतीय जनता पार्टी के संविधान, विचार एवं विकास पर चर्चा हुई. साथ ही पार्टी का दायित्व भी बताया और सोशल मीडिया पर इसके विस्तार पर भी जोर दिया गया.