नालंदा: बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष अमरकांत भारती ने राजद नेता चिंटू यादव की ओर से लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि उनपर मारपीट और जानलेवा हमले का आरोप लगाया गया है, वह बेबुनियाद है.
अमरकांत भारती ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए आरजेडी नेता उनपर झूठा, मनगढ़ंत और बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. इतने लंबे सार्वजनिक जीवन में पहली बार मुझ पर किसी ने कोई आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चिंटू खुद आपराधिक छवि के व्यक्ति हैं, इलाके के लोग भी जानते हैं.
आरोप बेबुनियाद
बीजेपी जिला उपाध्यक्ष अमरकांत भारती ने आरजेडी नेता पर आरोप लगाते हुए कहा कि शराब पीकर गाली देना उनका रोज का काम है. शराब पीकर किसी और से मारपीट कर आरोप मुझ पर लगा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि चिंटू यादव की मेडिकल जांच कराई जाए, हकीकत सामने आ जाएगी. हाथ में नकली पट्टी बांधकर वे पुलिस-प्रशासन को बरगला रहे हैं.
ये है मामला
आपको बता दें कि आरजेडी महानगर अध्यक्ष चिंटू यादव ने बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष अमरकांत भारती पर मारपीट और उनपर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद चिन्टू यादव ने बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय में अमरकांत के खिलाफ केस दर्ज कराया.