ETV Bharat / state

Nalanda News: 'लफ्फासूटिंग से काम नहीं चलेगा, अधिकारी अपना मिजाज बदले..क्योंकि सरकार बदल गई है' - भाई वीरेंद्र का महागठबंधन पर बयान

नालंदा में भाई वीरेंद्र ने कहा सरकार बदली है, इसलिए अधिकारियों का मिजाज बदलना जरूरी है. भाई वीरेंद्र ने महागठबंधन पर भी बयान (Bhai virendra statement on Mahagathbandhan) दिया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में ऑल इज वेल. कहीं कुछ बात नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..

Bhai virendra in Nalanda
Bhai virendra in Nalanda
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 8:58 PM IST

भाई वीरेंद्र का महागठबंधन पर बयान

नालंदा: बिहार के नालंदा में राजद के वरिष्ठ नेता भाई बीरेंद्र (RJD leader Bhai Virendra ) ने कहा कि सरकार बदली है, इसलिए अधिकारियों का मिजाज बदलना भी जरूरी है. लफ्फासूटिंग से काम चलने वाला नहीं है. सरजमीं पर जनता के हित में काम करना होगा. विधानसभा के प्राक्कलन समिति के सभापति भाई वीरेन्द्र शनिवार को बिहार शरीफ पहुंचे. यहां उन्होंने सर्किट हाउस में वित्तीय योजना संबंधी बैठक सभी विभाग के अधिकारियों के साथ की.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics : 'गाड़ी छूट जाएगी तो वे स्टेशन पर ही रह जाएंगे' जीतन राम मांझी ने उपेंद्र कुशवाहा की ली चुटकी

अधिकारियों को मिजाज बदलने को कहाः उन्होंने सड़क की गुणवत्ता की जांच, नल जल योजना और सरकार की कई ऐसे महत्वकांक्षी योजनाएं हैं, जिनको लेकर उन्होंने पदाधिकारियों को डांट फटकार लगाते हुए कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पहले सरकार एनडीए की थी, लेकिन अब महागठबंधन की सरकार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वही हैं, लेकिन डिप्टी सीएम नौजवानों के नेता तेजस्वी यादव है. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों की यही चाहत है की सरजमीं पर काम हो लफ्फासूटिंग वाला काम अब नहीं चलेगा. इसलिए जो भी पदाधिकारी है अपने मिजाज को बदलिए क्योंकि अब सरकार भी बदल चुकी है.

"सभी विभागों की बैठक हुई और समीक्षा की गई. मैंने कहा कि पहले सरकार एनडीए की थी, अब महागठबंधन की है. सीएम वही हैं, लेकिन डिप्टी सीएम युवाओं के नेता तेजस्वी यादव है. दोनों चाहते हैं कि सरजमीं पर काम हो. लफ्फासूटिंग वाला काम नहीं चलेगा. पदाधिकारी अपना मिजाज बदलिए और जनता के हित में काम कीजिए" - भाई बीरेंद्र, सभापति प्राक्कलन समिति बिहार विधानसभा

महागठबंधन में ऑल इज वेलः महागठबंधन जनता के हित में काम करना चाहती है, इसलिए अधिकारी भी जनता के हित में काम करना शुरू कर दें. सरकार बदली है इसीलिए अधिकारियों को अपना मिजाज बदलना होगा. सभी मंत्री जनता के हित में काम कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि महागठबंधन में ऑल इज वेल है. कहीं कुछ बात नहीं है. दोनों दलों में कुछ छुटभैये नेता है, जो चाहते हैं कि महागठबंधन टूटे. लेकिन यह गठबंधन टूट नहीं सकता है. जिसके जहां जाना है जाएं, लेकिन यह महागठबंधन है और रहेगा. तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार की जोड़ी बनी रहेगी और इसे देखरकर भाजपा व्यवधान डालने का कोशिश कर रही है.

भाई वीरेंद्र का महागठबंधन पर बयान

नालंदा: बिहार के नालंदा में राजद के वरिष्ठ नेता भाई बीरेंद्र (RJD leader Bhai Virendra ) ने कहा कि सरकार बदली है, इसलिए अधिकारियों का मिजाज बदलना भी जरूरी है. लफ्फासूटिंग से काम चलने वाला नहीं है. सरजमीं पर जनता के हित में काम करना होगा. विधानसभा के प्राक्कलन समिति के सभापति भाई वीरेन्द्र शनिवार को बिहार शरीफ पहुंचे. यहां उन्होंने सर्किट हाउस में वित्तीय योजना संबंधी बैठक सभी विभाग के अधिकारियों के साथ की.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics : 'गाड़ी छूट जाएगी तो वे स्टेशन पर ही रह जाएंगे' जीतन राम मांझी ने उपेंद्र कुशवाहा की ली चुटकी

अधिकारियों को मिजाज बदलने को कहाः उन्होंने सड़क की गुणवत्ता की जांच, नल जल योजना और सरकार की कई ऐसे महत्वकांक्षी योजनाएं हैं, जिनको लेकर उन्होंने पदाधिकारियों को डांट फटकार लगाते हुए कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पहले सरकार एनडीए की थी, लेकिन अब महागठबंधन की सरकार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वही हैं, लेकिन डिप्टी सीएम नौजवानों के नेता तेजस्वी यादव है. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों की यही चाहत है की सरजमीं पर काम हो लफ्फासूटिंग वाला काम अब नहीं चलेगा. इसलिए जो भी पदाधिकारी है अपने मिजाज को बदलिए क्योंकि अब सरकार भी बदल चुकी है.

"सभी विभागों की बैठक हुई और समीक्षा की गई. मैंने कहा कि पहले सरकार एनडीए की थी, अब महागठबंधन की है. सीएम वही हैं, लेकिन डिप्टी सीएम युवाओं के नेता तेजस्वी यादव है. दोनों चाहते हैं कि सरजमीं पर काम हो. लफ्फासूटिंग वाला काम नहीं चलेगा. पदाधिकारी अपना मिजाज बदलिए और जनता के हित में काम कीजिए" - भाई बीरेंद्र, सभापति प्राक्कलन समिति बिहार विधानसभा

महागठबंधन में ऑल इज वेलः महागठबंधन जनता के हित में काम करना चाहती है, इसलिए अधिकारी भी जनता के हित में काम करना शुरू कर दें. सरकार बदली है इसीलिए अधिकारियों को अपना मिजाज बदलना होगा. सभी मंत्री जनता के हित में काम कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि महागठबंधन में ऑल इज वेल है. कहीं कुछ बात नहीं है. दोनों दलों में कुछ छुटभैये नेता है, जो चाहते हैं कि महागठबंधन टूटे. लेकिन यह गठबंधन टूट नहीं सकता है. जिसके जहां जाना है जाएं, लेकिन यह महागठबंधन है और रहेगा. तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार की जोड़ी बनी रहेगी और इसे देखरकर भाजपा व्यवधान डालने का कोशिश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.