नालंदा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिनों तमाम मुखिया के साथ कोरोना के कारण बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बैठक की थी. जिसमें सभी मुखिया को बाहर से आने वाले मजदूरों को आइसोलेशन सेंटर में रखने की अपील की थी.
सेंटर में बेहतर व्यवस्था
इसी कड़ी में बिहारशरीफ प्रखंड के मुरौरा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हवेली में आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. जिसमें कोलकाता, हरियाणा, दिल्ली और गुजरात से आए मजदूरों को इस आइसोलेशन सेंटर में 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है. इस आइसोलेशन सेंटर का बिहारशरीफ प्रखंड पदाधिकारी राजीव रंजन ने निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ पाया.
मजदूरों को रखा जा रहा है आइसोलेशन में
इस आइसोलेशन सेंटर को आदर्श सेंटर बनाया गया है, क्योंकि इसमें खाने-पीने से लेकर चाय तक की व्यवस्था की गई है. वहीं, यहां लगातार सैनेटाइज भी किया जा रहा है. नालंदा जिले के सभी 249 पंचायत में आइसोलेशन सेंटर का निर्माण किया गया है. आइसोलेशन सेंटर में बाहर से काम बंद होने के बाद लौटे मजदूरों को यहां रखा जा रहा है.