ETV Bharat / state

नालंदा: कोरोना जांच के लिए सैंपल क्लेक्ट करने गई मेडिकल और पुलिस टीम पर पथराव - कोरोना वायरस न्यूज

नालंदा में सकुनत मोहल्ले में कोरोना जांच के लिए सैंपल एकत्रित करने गई मेडिकल और पुलिस टीम पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. जिसके बाद से वहां सनसनी फैली हुई है.

मेडिकल और पुलिस टीम पर पथराव
मेडिकल और पुलिस टीम पर पथराव
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 11:06 AM IST

Updated : May 25, 2020, 11:15 PM IST

नालंदा: बिहारशरीफ के बिहार थाना क्षेत्र इलाके में सैंपल क्लेक्ट करने गई पुलिस और मेडिकल टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. इस हमले में पुलिस और मेडिकल टीम के लोग बाल-बाल बच गए.

मामला सकुनत मोहल्ले का है. जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों और पुलिस की टीम कोरोना के लिए सैंपल इकट्ठा करने गई थी. इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. हालांकि, इस दौरान किसी को चोट नहीं आई.

डरी हुई है डॉक्टरों की टीम
जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों हुई घटनाओं के बाद मेडिकल टीम में शामिल लोगों ने जांच के लिए सकुनत मोहल्ला जाने से पहले पुलिस सुरक्षा की मांग की. जिसके बाद पुलिस टीम और मेडिकल टीम वहां पहुंची. लेकिन, टीम के वहां पहुंचते ही कुछ असामाजिक तत्वों ने गाली-गलौज करते हुए पथराव कर दिया.

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया जाता है कि इस मोहल्ला से करीब 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन सख्ती बरत रहा है. इलाके में विशेष निगरानी रखी जा रही है. एक डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल क्लेक्शन का काम किया जा रहा है. लेकिन, स्थानीय इसका विरोध कर रहे हैं.

नालंदा: बिहारशरीफ के बिहार थाना क्षेत्र इलाके में सैंपल क्लेक्ट करने गई पुलिस और मेडिकल टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. इस हमले में पुलिस और मेडिकल टीम के लोग बाल-बाल बच गए.

मामला सकुनत मोहल्ले का है. जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों और पुलिस की टीम कोरोना के लिए सैंपल इकट्ठा करने गई थी. इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. हालांकि, इस दौरान किसी को चोट नहीं आई.

डरी हुई है डॉक्टरों की टीम
जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों हुई घटनाओं के बाद मेडिकल टीम में शामिल लोगों ने जांच के लिए सकुनत मोहल्ला जाने से पहले पुलिस सुरक्षा की मांग की. जिसके बाद पुलिस टीम और मेडिकल टीम वहां पहुंची. लेकिन, टीम के वहां पहुंचते ही कुछ असामाजिक तत्वों ने गाली-गलौज करते हुए पथराव कर दिया.

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया जाता है कि इस मोहल्ला से करीब 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन सख्ती बरत रहा है. इलाके में विशेष निगरानी रखी जा रही है. एक डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल क्लेक्शन का काम किया जा रहा है. लेकिन, स्थानीय इसका विरोध कर रहे हैं.

Last Updated : May 25, 2020, 11:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.