नालंदा: राज्य सरकार की ओर से सभी आलाधिकारियों को रात में गश्ती करने का निर्देश जारी किया गया है. वहीं, इस निर्देश के बाद अब इसका असर नालंदा जिले में दिखने लगा है. यही कारण है कि अनुमंडल पुलिस अधिकारी मो. शिब्ली नोमानी लगातार रात गश्ती पर खुद ही मोर्चा संभाल रहे हैं.
एटीएम चोर गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिहार थाना क्षेत्र इलाके के बारादरी मोड़ पर एटीएम चोर एसबीआई शाखा की एटीएम मशीन को तोड़कर चोरी कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस अधिकारी मो. शिब्ली नोमानी की अगुवाई में घटनास्थल पर से एटीएम चोर को पकड़ लिया गया. गिरफ्तार चोर की पहचान बादल सिंह रहुई थाना क्षेत्र के देकपुरा गांव निवासी के रुप में हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
सदर डीएसपी मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि आरोपी के पास से एक हथौड़ी, एक कटर, एक चाकू एक कंबल बरामद हुआ है. इसके साथ ही चोर की ओर से मंदिर के दानपात्र से निकाला गए 200 रुपये का सिक्का भी बरामद किया गया है. बहरहाल पुलिस को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.