नालंदा: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. बुधवार की रात यहां कोरोना पॉजिटिव एक और मरीज की मौत हो गई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या चार हो गई. जबकि कुल 185 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
मृतक बिहारशरीफ के सकुनत मोहल्ला के रहने वाले थे. बीते 22 जून को उनकी तबीयत खराब हुई थी. इसके बाद इलाज के लिए उन्हें पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने उनके सैंपल को जांच के लिए भेजा, जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
मरीज को थी हर्निया की बीमारी
रिपोर्ट आते ही डॉक्टरों ने तुरंत मरीज को बिहारशरीफ के अजंता होटल स्थित आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया. लेकिन इलाज के दौरान बीती रात उनकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मरीज को हर्निया की बीमारी थी.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी इलाके के एक शख्स की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गई थी. वहीं, नूरसराय के एक व्यक्ति की भी मौत पटना में इलाज के दौरान हो गई थी. जबकि इसके पूर्व अस्थावां के एक व्यक्ति की मौत बिहारशरीफ में इलाज के दौरान हो गई थी.
बिहार में कोरोना से 55 लोगों की मौत
बता दें कि बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. बुधवार को 223 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद आंकड़ा 8273 पहुंच गया है. वहीं, बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 1,75,103 जांच किए जा चुके हैं. जबकि इस वायरस के कारण अब तक 55 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, पूरे सूबे में अनलॉक -1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है.