नालंदा: जिले में वेना थाना क्षेत्र के सिरनामा गांव में बदमाशों ने आंगनबाड़ी सेविका के घर से ताला तोड़कर नकदी समेत करीब 10 लाख रुपये के जेवरात चुरा लिया. इस मामले को लेकर पीड़िता स्वर्गीय संतोष कुमार सिंह की पत्नी वीणा कुमारी ने लिखित शिकायत पत्र थाने में दी है.
सेविका के घर चोरी
इस घटना के सम्बन्ध में बताया गया है कि आंगनबाड़ी पिछले 6 अगस्त को अपने पुत्र को देखने के लिए पटना गई थी. जब वह 2 सितंबर को लौट कर आई तो घर कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था और बक्से और आलमीरा से करीब डेढ़ लाख रुपये नकद और साढ़े 8 लाख रुपये की जेवरात गायब था. वह अपने पुत्री की शादी और बच्चे को पढ़ाने के लिए जमा करके रखी की थी.
गांव के ही युवक पर आरोप
पीड़ित महिला ने आवेदन में गांव के ही एक युवक पर चोरी करने का आरोप लगा रही हैं. बदमाश घर के छत के सहारे घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. वहीं थानाध्यक्ष नगेंद्र कुमार ने बताया कि महिला ने आवेदन दिया है कि इस मामले को लेकर छानबीन की जा रही है.