बिहारशरीफ: कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुके नालंदा में संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए सरकार के निर्देश के बाद घर-घर स्क्रीनिंग का काम शुरू किया गया है. इसके लिए बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं को लगाया गया है. इन्हें स्क्रीनिंग के दौरान लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
चाकू से हमले की धमकी
कई जगहों पर अब तक स्क्रीनिंग करने पहुंचे कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की गई है. बिहारशरीफ के कागजी मोहल्ले में शनिवार को स्क्रीनिंग करने पहुंची आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका को जान से मारने की धमकी दी गई. बताया जा रहा है कि मुंह में मास्क लगाए एक युवक ने हाथ में चाकू ले रखा था. उसने सेविका को धारदार चाकू से हमला करने की धमकी दी. स्थानीय लोगों ने युवक को खदेड़ा.
पीड़िता ने पुलिस में की शिकायत
इस घटना के बाद आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका काफी सहम गईं और इसकी शिकायत पुलिस में भी की. पीड़िता ने कहा कि बिना सुरक्षा वे अब काम नहीं कर पाएंगी. जिस प्रकार से कुछ लोगों के द्वारा विरोध किया जा रहा है उससे उन्हें खतरा हो सकता है.
कर्मचारियों के साथ बदसलूकी
मालूम हो कि जब से स्क्रीनिंग का कार्य शुरू किया गया तब से कर्मचारियों को कई जगहों पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है. अब तक कई जगहों पर स्क्रीनिंग के बाद उनके फॉर्मेट को फाड़ा गया, धमकियां दी गई हैं और कई जगह बाहर निकल जाने का कहा गया है. इससे काम करने में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.