नालंदाः प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत पखवाड़ा का आयोजन किया गया. इसके तहत 15 से 30 सितंबर तक लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की कोशिश की जाएगी. इसी कड़ी में बिहारशरीफ सदर अस्पताल से एक रैली निकाली गई, जो मुख्य सड़कों से होती हुई दोबारा सदर अस्पताल में आकर समाप्त हुई.
स्वास्थ्य के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
केंद्र सरकार के जरिए चलाई जा रही इस योजना के तहत हर साल प्रति परिवार 5 लाख तक की निशुल्क और पेपरलेस चिकित्सीय सुरक्षा उपलब्ध कराई जा रही है. इस योजना का लाभ सभी लोगों तक पहुंच सके इसके लिए जागरुकता रैली का आयोजन किया गया. जिसमें अस्पताल की एएनएम, नर्स और डॉक्टर शामिल थे.
मुख्य मार्गों पर निकाली गई रैली
सदर अस्पताल से निकाली गई यह रैली शहर के अस्पताल मोड़, भराव पर, पोस्ट ऑफिस मोड़ होते हुए वापस सदर अस्पताल पहुंची. रैली के माध्यम से सरकार के जरिए चलाए जा रहे आयुष्मान भारत योजना के बारे में लोगों को सजग किया गया. लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई.
![nalanda](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4453689_nalanda.jpg)
स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की दी गई सलाह
रैली में शामिल लोगों ने नारे भी लगाए और स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह भी दी. चिकित्सा पदाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि इस योजना का लाभ सभी नजदीकी अस्पताल के आरोग्य मित्र और आशा के माध्यम से लोग उठा सकते हैं.