नालंदाः बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था अमित कुमार बुधवार को बिहारशरीफ में थे. वो यहां मोहर्रम को लेकर प्रशासन की तैयारी और जिले में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे. इस मौके पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में विधि व्यवस्था नियंत्रण में है. इस साल हुए पर्व त्यौहार भी शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए हैं. कहीं भी कोई विवाद नहीं है. राज्य में जो भी आंदोलन हुए हैं, वह भी पूरी तरह शांतिपूर्वक किया गया.
बिहार में हो रहा है पुलिस सुधार
अमित कुमार ने बिहार में हो रहे पुलिस सुधार के बारे में कहा कि प्रदेश के थानों में विधि व्यवस्था और जांच को अलग-अलग कर दिया गया है. इसके तहत अब 24 घंटे थानों में विधि व्यवस्था के लिए अलग पदाधिकारी मौजूद हैं. जिनका काम केवल विधि व्यवस्था बनाए रखना है. वहीं, जांच के लिए अलग पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. जिससे जांच की गुणवत्ता अच्छी होगी और समय पर जांच पूरी होगी. आगामी दशहरा पर्व को लेकर प्रशासन की तैयारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि दशहरा में भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह जोश में रहेगा. यह पर्व भी हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न होगा.
'अपराधियों की धरपकड़ जारी'
अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार ने नालंदा के विधि व्यवस्था पर कहा कि कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर जिले में भी संतोषजनक स्थिति है. अपराध की घटनाओं का उद्भेदन समय पर किया जा रहा है. अपराधियों की धरपकड़ जारी है और उन्हें सजा दिलाने की कोशिश भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि नालंदा सहित पूरे बिहार में मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.