नालन्दाः जिले के नूरसराय प्रखंड के अंचलाधिकारी की सुरक्षा में लगे बिहार पुलिस के सिपाहियों को रहने के लिए आवास की व्यवस्था नहीं है. सिपाही जर्जर भवन में रहने को मजबूर है. इस छोटे से भवन में 4 सिपाही रहते हैं.
जर्जर भवन में रहने को मजबूर सिपाही
सिपाही बाल्मीकि सिंह ने बताया कि इस भवन में हमलोगों को हमेशा जान का खतरा बना रहता है. बरसात के दिनों में पानी भी टपकता है. जिसमें रहना दुश्वार हो जाता है. आसपास में गन्दगी रहने के कारण काफी मच्छर भी है. जिसके कारण रात में सही से सो भी नहीं पाते हैं. अपना हथियार भी इस भवन में नहीं रख सकते हैं. क्योंकि इस भवन का दरवाजा काफी कमजोर है. कोई भी इसे तोड़ कर चोरी कर सकता है. सिपाही ने बताया कि इस बारे में अपने साहब को भी बताया है लेकिन हमारा दुःख सुनने वाला कोई नहीं है.
प्रखंड कार्यालय के नए भवन का निर्माण
इस मामले में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी अमलेश कुमार ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के नए भवन का निर्माण हो रहा है. उसी में उनलोगों के रहने का भी कमरा बना है जो कि 1 महीने के अंदर मिल जाएगा.