नालंदा: बिहार के नालंदा (Nalanda) जिला अंतर्गत मानपुर थाना क्षेत्र के तेतरामा पंचायत में पुराने विवाद में एक व्यक्ति ही हत्या (Murder) कर दी गयी. मृतक का नाम मतलु पासवान बताया जाता है. इस हत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी.
घटना के सम्बंध में मृतक के एक रिश्तेदार ने बताया कि करीब 14 दिन पूर्व मतलु पासवान के पुत्र का खाड़े विगहा गांव के रंजीत चौधरी से विवाद हुआ था.
ये भी पढ़ें- Patna Crime News: 65 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका
अंजाम भुगतने की दी थी धमकी
इस विवाद को लेकर रंजीत चौधरी ने मतलु पासवान को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. हालांकि इसके बाद यह मामला शांत हो गया था. लेकिन रंजीत चौधरी बदला लेने की फिराक में था और मौके का इंतजार कर रहा था.
विवाद के ठीक 14वें दिन रंजीत चौधरी ने मतलु पासवान को खाने-पीने के बहाने अपने घर पर बुलाया. सभी ने एक साथ शराब पी. शराब पीने के बाद रंजीत चौधरी और उसके सहयोगियों ने मिलकर मतलु पासवान को पीटकर अधमरा कर दिया, उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें- Jamui Crime: जमीन विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस
आरोपियों ने शव को गांव के बगल में फेंक दिया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.