नालंदा: जिले के नूरसराय में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर तालाब में दीया विसर्जन के दौरान किशोरी की डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. वहीं, दूसरी ओर जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालबाद में 12 वर्षीय लड़की चंदा कुमारी की धनायन नदी में डूबने से हो गई.
डूबने से हुई मौत
परिजन शंकर कुमार ने बताया कि नूरसराय थाना क्षेत्र की प्रियंका कुमारी कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मकनपुर गांव के पास पोखर में दिया जलाने गई थी. जहां पैर फिसलने के चलते वह गहरे पानी में गिर गई और डूबने से उसकी मौके पर मौत हो गई.
5 लड़कियों की मौत
घटना की सूचना मिलने पर नूरसराय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के सदर अस्पताल भेज दिया. बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन जिले में 5 लड़कियों की डूबने से मौत हुई है.