ETV Bharat / state

नालन्दा : खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में लगी आग, चार लोग बुरी तरह झुलसे

author img

By

Published : Jun 6, 2020, 10:10 AM IST

घर के सदस्यों ने आग को बुझाने की कोशिश की. लेकिन तब तक आग महिलाओं और बच्चों को अपने चपेट में ले चुकी थी.

इलाज के दौरान घायल
इलाज के दौरान घायल

नालंदाः जिले के बिंद थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के पाइप में आग लग गई. ये आग पूरे घर में फैल गई. जिसमें 2 महिला और 2 बच्चे बुरी तरह झुलस गए.

खाना बनाने के दौरान लगी आग
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि घर की महिलाएं रोजाना की तरह घर में खाना बना रही थीं. इसी दौरान गैस का पाइप लिकेज हो गया. जिससे सिलेंडर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया. आनन-फानन में घर के सदस्यों के जरिए आग को बुझाने की कोशिश की गई. लेकिन तब तक आग महिलाओं और बच्चों को अपने चपेट में ले चुका था.

अस्पताल में इलाज के दौरान घायल

ये भी पढ़ेंः CID अधिकारी को बंधक बनाकर अपराधियों ने 45 हजार नगद और लाखों का सोना लूटा

घायलों का चल रहा इलाज
इस अगलगी की घटना में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. झुलसे लोगों में 2 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं. घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने सभी घायलों को बिंद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने चारों की हालत गंभीर देखते हुए बिहारशरीफ अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल चारों को बर्न वार्ड में रखा गया है.

नालंदाः जिले के बिंद थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के पाइप में आग लग गई. ये आग पूरे घर में फैल गई. जिसमें 2 महिला और 2 बच्चे बुरी तरह झुलस गए.

खाना बनाने के दौरान लगी आग
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि घर की महिलाएं रोजाना की तरह घर में खाना बना रही थीं. इसी दौरान गैस का पाइप लिकेज हो गया. जिससे सिलेंडर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया. आनन-फानन में घर के सदस्यों के जरिए आग को बुझाने की कोशिश की गई. लेकिन तब तक आग महिलाओं और बच्चों को अपने चपेट में ले चुका था.

अस्पताल में इलाज के दौरान घायल

ये भी पढ़ेंः CID अधिकारी को बंधक बनाकर अपराधियों ने 45 हजार नगद और लाखों का सोना लूटा

घायलों का चल रहा इलाज
इस अगलगी की घटना में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. झुलसे लोगों में 2 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं. घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने सभी घायलों को बिंद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने चारों की हालत गंभीर देखते हुए बिहारशरीफ अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल चारों को बर्न वार्ड में रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.