नालंदा: कोरोना संक्रमण एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है. जिले में हाल के दिनों में कोरोना के 30 मरीज सामने आए हैं. जिनका इलाज चल रहा है. जिले में फिलहाल 14 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः बिहार में दूसरे राज्यों से कोरोना की स्थिति बेहतर, लॉकडाउन की नहीं जरूरत: मंगल पांडे
कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. जिले के रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड सहित 8 से 9 जगहों पर कोरोना जांच किए जा रहे हैं. जिनमें कोरोना की पुष्टि हो रही है, उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच कराई जा रही है.' - डॉ. सुनील कुमार, सिविल सर्जन
डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए अधिक से अधिक लोगों की कोविड जांच कराई जा रही है. साथ ही टीकाकरण पर भी जोर दिया जा रहा है. एक अप्रील से 45 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी लोगों को टीका दिया जाएगा.