नालंदाः ठंड के दस्तक देते ही जिले में सड़क हादसे की घटनाओं में वृद्धि होती जा रही है. अब तक सड़क हादसे में कई लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा मामला गिरियक थाना क्षेत्र के हसनपुर हाईवे की है. जहां अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार 2 युवक की मौत हो गई.
बाइक की टक्कर में 2 की मौत
गौरतलब है कि अज्ञात वाहन का टक्कर इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल सौ मीटर तक घसीटते हुए दूर जा गिरी. मृतक के भाई ने बताया कि सोनू कुमार और आकाश कुमार नवादा जिले के शकुल्लाचक के निवासी है. दोनों अपने नानी घर बिलारी से मोटरसाइकिल सवार होकर लौट रहे थे, तभी हसनपुर हाईवे के समीप अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. जिसमें दोनों की दर्दनाक मौंत हो गयी.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन को लेकर भागने में सफल रहा.