मुजफ्फरपुर: बिहार में फैल रहे कोरोना संक्रमण में खाड़ी देश वाले कनेक्शन के बाद सबसे अधिक मुसीबत तबलीगी जमात वाले लोगों से हो रही है. बिहार में तबलीगी जमात से जुड़े लोगों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं.
अभी तक अलग-अलग जिलों में जमात से जुड़े संक्रमण के 4 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, मुजफ्फरपुर में तबलीगी जमात के जलसे में शामिल 108 लोग अभी भी जिला प्रशासन के रडार से गायब हैं. जिसकी वजह से जिला प्रशासन की नींद उड़ी हुई है.
प्रशासन का नहीं करे रहे सहयोग
तबलीगी जमात से लौटे संदिग्धों की सुराग पाने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार माथापच्ची कर रहे हैं. बिहार सरकार की ओर से मिली सूची के आधार पर दिन में कई बार मोबाइल फोन पर सम्पर्क करने पर भी जमात से जुड़े लोग मोबाइल कॉल नहीं पिक कर रहे हैं. इन सभी लोगों को कोरोना से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग इनकी स्क्रीनिंग करना चाह रहा है. लेकिन, ये लोग प्रशासन की मदद नहीं कर रहे हैं. जिससे प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है.
डीएम ने की अपील
मरकज के लोगों की ओर से सहयोग नहीं करने से जिला प्रशासन को काफी परेशानी हो रही है. अगर समय रहते इन लोगों को ट्रेस नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में ये परेशानी का कारण बन सकते हैं. इसलिए डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने मरकज से जुड़े लोगों को सहयोग करने की अपील की है. ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके. बता दें कि इससे पहले जिला प्रशासन अबतक जिले में मरकज से जुड़े 17 लोगों की जांच कर चुका है.