मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र (Ahiyapur Police Station) से युवाओं की एक टोली द्वारा भोजपुरी गाने पर पिस्टल लहराने का वीडियो सोशल मीडिया (viral video dancing with weapons in Muzaffarpur) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवक एक नहीं दो दो पिस्टल बारी-बारी से लेकर दिखा रहा हैं, उसके बाद अन्य साथी भी पिस्टल लेकर भोजपुरी गानों पर झूमते नजर आ रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि इससे बहुत गोली चलेगी. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में डीजे की धुन पर डिस्को, मस्ती के साथ हवा में हथियार लहरा रहा युवाओं का ग्रुप
हथियार लहराते युवक का वीडियो वायरलः सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में दिखने वाले सभी युवक अपराध जगत से भी जुड़े हुए हैं और अहियापुर थाना में इनके खिलाफ मामले भी दर्ज हैं. अगर ये बात सही है तो वाकई प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है कि ऐसे निर्भीक होकर अवैध हथियार के साथ वीडियो वायरल करने वाले इन युवाओं पर कार्रवाई कब होगी.
मामले की जांच में जुटी पुलिसः इस मामले में पूछे जाने पर नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है जांच के बाद कठोर कार्रवाई की जाएगी.
"एक वीडियो सामने आया है, हमने भी देखा है. जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच चल रही है, वीडियो सही होने पर दोषियों के साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी"- राघव दयाल, नगर डीएसपी