ETV Bharat / state

बिहार में निलंबित सिपाही, शराब कारोबारी की गोली मारकर हत्या, वर्चस्व में हत्या की आशंका - मुजफ्फरपुर लेटेस्ट न्यूज

मुजफ्फरपुर में अवैध शराब (Liquor In Muzaffarpur) के धंधे को लेकर दो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. युवक का शव को बोरे में डालकर सरसों के खेत में फेंका गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Youth shot dead in Muzaffarpur
Youth shot dead in Muzaffarpur
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 1:44 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र में बिहार पुलिस के निलंबित सिपाही (Suspended constable in Bihar) और होटल संचालक ब्रजेश सिंह की गोली मारकर हत्या (Youth shot dead in Muzaffarpur) कर दी गई. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि शराब के अवैध कारोबार में दो गुटों में वर्चस्व को लेकर ब्रजेश को निशाना बनाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ें - रोहतास में अवैध बालू खनन कांड का अभियुक्त संतोष पांडेय गिरफ्तार, दो साल से चल रहा था फरार

पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि ब्रजेश सिंह का शव बुधवार की देर शाम जैतपुर ओपी के ही सिरकोहियां स्थित उच्च विद्यालय के समीप सरसों के खेत से बरामद हुआ. शव को बोरे में डालकर सरसों के खेत में फेंका गया था. ब्रजेश सिंह नवादा निवासी कुख्यात मिथिलेश सिंह का छोटा भाई था.

बिहार पुलिस में कार्यरत पिता की मौत के बाद ब्रजेश अनुकंपा पर शिवहर जिला पुलिस बल में कार्यरत था. बाद में इसे निलंबित कर दिया गया था. निलंबन के दौरान ब्रजेश सिंह अवैध शराब कारोबार और आर्म्स एक्ट के तहत जेल भी जा चुका है. ब्रजेश सिंह फिलहाल सरैया मोतीपुर मार्ग में रघुनाथपुर के समीप लाइन होटल चला रहा था.

सरैया के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) राजेश कुमार शर्मा ने गुरुवार को बताया कि इस मामले में सिरकोहियां निवासी ब्रजकिशोर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. सिंह के घर के पास से मृतक ब्रजेश सिंह की बुलेट बाइक पुलिस को मिली थी.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस को बृजकिशोर सिंह के पुत्र टुट्टू की तलाश है, जो अवैध शराब कारोबार से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इधर, आशंका जताई जा रही है कि यह हत्या का मामला अवैध शराब कारोबार से जुड़ा है.

यह भी पढ़ें - देख लीजिए सरकार.. नालंदा में खुलेआम शराब लेकर जा रहे शख्स का VIDEO VIRAL

यह भी पढ़ें - मधेपुरा में जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या, विरोध में बाजार बंद, सड़क जाम

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र में बिहार पुलिस के निलंबित सिपाही (Suspended constable in Bihar) और होटल संचालक ब्रजेश सिंह की गोली मारकर हत्या (Youth shot dead in Muzaffarpur) कर दी गई. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि शराब के अवैध कारोबार में दो गुटों में वर्चस्व को लेकर ब्रजेश को निशाना बनाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ें - रोहतास में अवैध बालू खनन कांड का अभियुक्त संतोष पांडेय गिरफ्तार, दो साल से चल रहा था फरार

पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि ब्रजेश सिंह का शव बुधवार की देर शाम जैतपुर ओपी के ही सिरकोहियां स्थित उच्च विद्यालय के समीप सरसों के खेत से बरामद हुआ. शव को बोरे में डालकर सरसों के खेत में फेंका गया था. ब्रजेश सिंह नवादा निवासी कुख्यात मिथिलेश सिंह का छोटा भाई था.

बिहार पुलिस में कार्यरत पिता की मौत के बाद ब्रजेश अनुकंपा पर शिवहर जिला पुलिस बल में कार्यरत था. बाद में इसे निलंबित कर दिया गया था. निलंबन के दौरान ब्रजेश सिंह अवैध शराब कारोबार और आर्म्स एक्ट के तहत जेल भी जा चुका है. ब्रजेश सिंह फिलहाल सरैया मोतीपुर मार्ग में रघुनाथपुर के समीप लाइन होटल चला रहा था.

सरैया के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) राजेश कुमार शर्मा ने गुरुवार को बताया कि इस मामले में सिरकोहियां निवासी ब्रजकिशोर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. सिंह के घर के पास से मृतक ब्रजेश सिंह की बुलेट बाइक पुलिस को मिली थी.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस को बृजकिशोर सिंह के पुत्र टुट्टू की तलाश है, जो अवैध शराब कारोबार से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इधर, आशंका जताई जा रही है कि यह हत्या का मामला अवैध शराब कारोबार से जुड़ा है.

यह भी पढ़ें - देख लीजिए सरकार.. नालंदा में खुलेआम शराब लेकर जा रहे शख्स का VIDEO VIRAL

यह भी पढ़ें - मधेपुरा में जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या, विरोध में बाजार बंद, सड़क जाम

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.