मुजफ्फरपुर: जिले के मिठनसराय माधोपुर गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. बाढ़ का पानी घटने के बाद युवक अपने परिजनों के साथ घर की सफाई कर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ.
जिले के कांटी प्रखंड के मिठनसराय माधोपुर गांव में शुक्रवार की सुबह एक युवक की डूबकर मौत हो गई. मृत युवक की पहचान मिठनसराय माधोपुर गांव के प्रमोद पासवान के बड़े पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार दो दिनों से बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में कमी आई है. जिससे इलाके के कई घरों में घुसे बाढ़ का पानी निकल गया है. इससे ग्रामीण फिर से अपने घरों की साफ सफाई करने में जुट गए हैं. इसी दौरान प्रमोद के परिवार वाले भी घर की सफाई कर अपने कैम्प लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.
जिला प्रशासन ने की पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये देने की घोषणा
युवक की डूबने की सूचना आग की तरह फैल गयी. आसपास के लोग मौके पर जुटे और स्थानीय गोताखोर के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मिलते ही कांटी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए का चेक देने की घोषणा की है.