मुजफ्फरपुर: जिले के काजीमोहमदपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा नाबालिक के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है. बच्ची अपने घर से कुछ सामान लेने दुकान जा रही थी. तभी पड़ोस के एक व्यक्ति ने बच्ची को जबरन पकड़कर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया.
वहीं बच्ची के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया. बाद में आरोपी की भीड़ ने जमकर पिटाई की. फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
आरोपी का नाम मनोज उर्फ मंगरु बताया जा रहा है. जिसे फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.