मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र में बीते 9 अप्रैल को अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक बाइक से जा रहे जिले के सकरा थाना क्षेत्र के दो शख्स को एक साथ गोली मार दी थी. इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया था. वहां दोनों का इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जांच के क्रम में पुलिस को पता चला कि गोली से घायल एक शख्स की पत्नी के प्रेमी अमित ने पूरी घटना को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ेंः Muzffarpur News: मुजफ्फरपुर में नित्यानंद राय पर हमला करने वाला निकला मानसिक विक्षिप्त, पुलिस ने किया खंडन
2020 से चल रहा था प्रेम प्रसंगः एसएसपी राकेश कुमार की मानें तो अपराधियों की गोली से घायल व्यक्ति की पत्नी 2020 में शहर के ही एक निजी कॉलेज में B.Ed में नामांकन ली थी. उसमें अमित अकाउंटेंट का काम करता था. बीएड में नामांकन के समय से ही अमित और महिला के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और फोन से बातचीत करते करते यह प्यार में तब्दील हो गया.महिला के दो बच्चे हैं और प्रेमी अमित के तीन बच्चे हैं.
पति बन गया था रास्ते का कांटाः दोनों के मिलने में पति बाधक बनने लगा. इसके बाद प्रेमी अमित ने अपने प्यार के बीच के रास्ते से प्रेमिका के पति को हटाने की ठान ली और हत्या की साजिश रच दिया. वह भी बड़ी नाटकीय अंदाज में, चूंकि अमित शिक्षा क्षेत्र से जुड़ा और अन्य कॉलेजों से भी तालमेल बनाकर रखा था. वहां छात्रों का नामांकन करवाता था और उस में मोटी रकम कमा लेता था. इस केस में अमित ने कुछ ऐसा ही प्लान किया. एक छात्र का एमबीए में बाहर के कॉलेज में एडमिशन के बहाने ठीक कर लिया और उसकी डील डेढ़ लाख रुपए में तय कर दी और शर्त रखा के अगर कम पैसे में काम करवाना है तो एक मेरा काम कर दो. 50000 में एमबीए में एडमिशन करवा देंगे.
एक छात्र ने शूटरों से कराई थी डीलः इसके बाद वह छात्र तैयार हो गया और उसी ने बाहर के दो शूटर को सेट कर मुजफ्फरपुर बुलवा लिया और अपनी प्रेमिका से उसके पति का लोकेशन लिया और फिर दोनों शूटरों को गोली चलाने के लिए भेज दिया. इसके बाद दोनों शूटरों ने मनियारी थाना क्षेत्र के भुजंगी चौक दो लोगों को जो बाइक से जा रहे थे. उसे रोका और गोली चला दी. इससे दोनों को गोली लगी. हालांकि आसपास के लोग जब शोर मचाने लगे तो दोनों शूटर फरार हो गए.
अपना काम कर निकल गया शूटरः पुलिस सूत्रों की माने तो उसी दिन दोनों शूटर अपना काम कर निकल गए. गोली लगने के बाद अमित निश्चिंत हो गया था कि उसकी प्रेमिका के बीच रास्ते का कांटा उसका पति मर गया है लेकिन समय से अस्पताल पहुंचने के कारण उसकी जान बच गई. आज भी दोनों घायल निजी अस्पताल में इलाजरत हैं और दोनों खतरे से बाहर हैं. पुलिस ने इस पूरे कांड के लिए डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया. इस टीम में डीएसपी के साथ-साथ डीआईओ और मनियारी थानाध्यक्ष हेमंत कुमार और इस केस के अनुसंधानकर्ता राजन कुमार को शामिल कर दिया गया.
पूछताछ में प्रेमी-प्रेमिका ने स्वीकारी गलतीः टीम इस कांड का उद्भेदन करने में जुट गई और कई तकनीकी साक्ष्यों के अनुसार प्राप्त जानकारी के आधार पर पहले घायल की पत्नी को उठाया. उसके बाद पूछताछ में उसका प्रेमी अमित का नाम आया. फिर अमित को पुलिस ने डिटेन कर पूछताछ शुरू की तो पूरे कांड का उद्भेदन हो गया. अमित ने यह स्वीकार किया कि 2020 से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग है. कई बार दोनों मिले भी हैं. कई बार दोनों के मिलने में उसका पति रोड़ा बना था. इसके बाद यह पूरी स्क्रिप्ट लिखी गई.
"घटना में शामिल शूटरों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है जल्द ही उन सभी की भी गिरफ्तारी किया जाएगा. पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मरवाने के लिए साजिश रची थी. इसी के तहत शूटरों ने गोली मारकर दोनों को घायल कर दिया था" - राकेश कुमार, एसएसपी