मुजफ्फरपुर: मनरेगा के तहत काम करने वाली महिला मजदूरों और प्रवासी मजदूरों ने समाहरणालय में प्रदर्शन किया. इनका कहना है कि न तो काम दिया जा रहा है और न ही पहले के किए काम के बकाए राशि का भुगतान किया जा रहा है. जिस वजह से घर चलाना मुश्किल होता जा रहा है.
मनरेगा मजदूरों को नहीं मिल रहा काम
मनरेगा के तहत काम करने वाली महिला मजदूरों ने बताया कि लंबे समय से काम करने के बाद अबतक महिला मजदूरों को भुगतान नहीं हो पाया है और काम भी नहीं दिया जा रहा है. इनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. दूसरी ओर प्रवासी मजदूरों का कहना है कि कोरोना लॉकडाउन में ये सभी मजदूर दूसरे प्रदेशों से अपने घर आ गए. इन प्रवासी मजदूरों के पास अब कोई काम नहीं है.
उग्र आंदोलन की चेतावनी
रोजगार नहीं मिलने के कारण मजदूरों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. ऐसे में इन दोनों वर्ग के मजदूरों को काम नहीं दिया जाता है तो और विकट स्थिति पैदा हो जाएगी. जाहिर है जिला प्रशासन मजदूरों की मांगों पर ध्यान नहीं देता है तो आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन करेंगे.