मुजफ्फरपुर: जिले के गंडक गुंडा और गना के लिए प्रसिद्ध साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र के पश्चिमी दियारा में लोकतंत्र के महापर्व में पुरुष से अधिक महिलाएं बढ़-चढ़ कर भाग ले रही हैं. जलपान से पहले मतदान का स्लोगन देखने को मिल रहा है.
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र के माधोपुर बूथ पर महिलाएं की कतार देखते ही बन रही थी. महिलाएं सुबह से ही बूथ पर जमी हुई हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ाई गई. हालांकि कई मतदाता मास्क पहने नजर आए.
शाम चार बजे तक वोटिंग
नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पश्चिमी दियारा में सुबह 7 बजे से चार बजे तक ही वोटिंग होगी. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है.