मुजफ्फरपुरः उत्तर बिहार के कई जिले इन दिनों बाढ़ की चपेट (Flood In Bihar) में है. इससे मुजफ्फरपुर जिला भी अछूता नहीं है. जिनके घरों में पानी घुस गया है, वे लोग जैसे-तैसे जीवन यापन कर रहे हैं. वहीं मिठनसराय कोल्हुआ ढाला के पास राहत सामग्री नहीं मिलने से नाराज मुस्तफापुर पंचायत के वार्ड-4 के बाढ़ पीड़ित परिवार की महिलाओं ने मोर्चा खोलते हुए मुजफ्फरपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग (Muzaffarpur-Darbhanga Highway) को जामकर हंगामा किया.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: नहाने के दौरान मांझर कुंड में अचानक आई बाढ़, फंसे दो युवक
बता दें कि ये महिलाएं मुस्तफापुर पंचायत से मिठनसराय कोल्हुआ ढाला के पास पहुंची थीं. राहत सामग्री और सुविधाओं की मांग करते हुए सभी ने मिलकर मुजफ्फरपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इससे हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. महिलाओं ने बताया कि मुखिया से लेकर सीओ की ओर से उन्हें अब तक केवल आश्वासन ही मिला है.
दरअसल, बूढ़ी गंडक नदी में बाढ़ आने से कांटी प्रखंड के दर्जनों गांवों के साथ मुस्तफापुर पंचायत के वार्ड-4 के घरों में पानी घुस गया है. बेघर हुए लोग ऊंचे स्थानों पर शरण तो ले लिए हैं, लेकिन उन्हें बाढ़ राहत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. सड़क जाम कर विरोध कर रहीं बाढ़ पीड़ित सीता देवी, मनोरमा देवी सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि उन्हें खाने तक को कुछ नहीं मिला है. जिससे उनके पूरे परिवार के साथ छोटे-छोटे बच्चों को काफी समस्या हो रही है.
इसे भी पढ़ें- बिहार में डरा रहा नदियों का जलस्तर, बूढ़ी गंडक, बागमती, कोसी का वाटर लेवल चिंताजनक
हालांकि, बाद में हाईवे जाम की सूचना के बाद कई पंचायतों के मुखिया और कांटी सीओ मौके पर पहुंचे और उग्र महिलाओं को आश्वासन देकर शांत करवाया. घंटों बाद हाईवे पर यातायात बहाल करवाया गया.